मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई पर सेंसेक्स 2208 अंकों की गिरावट के साथ 78,773.90
पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 2.66 फीसदी की गिरावट के साथ 24,060.25 पर बंद हुआ. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी और विदेशी निवेशकों की बिकवाली की आशंकाओं के बीच वैश्विक बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर एचयूएल, नेस्ले, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल्स टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, हिंडाल्को, टाटा स्टील टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स 1 से 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार किए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 3.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
दुनियाभर के शेयर बाजार में तबाही
जापान के शेयर बाजार की वजह से दुनियाभर के बाजारों में तबाही आ चुका है. आज जापान ने ऐलान कर दिया है कि उसका मार्केट बेयरिश फेज में दाखिल हो गया है. बता दें कि पिछले सप्ताह से लगातार जापान के मार्केट में गिरावट दर्ज की जा रही है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 1254 अंकों की गिरावट के साथ 79,727.22 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 24,302.85 पर ओपन हुआ.