मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 126 अंकों की उछाल के साथ 81,867.73 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.27 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,017.50 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्प, मारुति सुजुकी, डॉ रेड्डीज लैब्स और ओएनजीसी निफ्टी पर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि एमएंडएम, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और एसबीआई टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- ऑटो, पूंजीगत सामान, आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टरों में 0.5-2 फीसदी की गिरावट देखी गई, जबकि मेटल, तेल एवं गैस, बिजली और ऊर्जा में खरीदारी देखी गई.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई.
शेयर बाजार में क्यों आई तेजी?
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ, निफ्टी इंडेक्स 25,000 अंकों की सीमा को पार कर गया. यह उछाल यूएस फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में संभावित कटौती के सुझाव से प्रेरित वैश्विक रैली के बाद आया है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 208 अंकों की उछाल के साथ 81,949.68 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.32 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,030.95 पर खुला.