ETV Bharat / business

स्पेशल सेशन के दौरान शेयर बाजार में दिखी तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स ग्रीन जोन में बंद - SATURDAY SPECIAL SESSION

SATURDAY SPECIAL SESSION: आज दो सत्रों में डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग हुई. पहला सत्र सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक चला, वहीं, दूसरा सत्र सुबह 11:45 बजे से दोपहर 12:40 बजे तक चला. दोनों सत्रों के दौरान शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया. जानिए कौन-कौन से शेयरों में तेजी देखी गई. पढ़ें खबर....

SATURDAY SPECIAL SESSION
स्पेशल सेशन के दौरान शेयर बाजार में दिखी तेजी (RKC)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 12:47 PM IST

Updated : May 18, 2024, 1:16 PM IST

मुंबई: भारतीय शेयर मार्केट में शनिवार 18 मई को सकारात्मक ढंग से कारोबार होता नजर आया. आज विशेष कारोबारी सेशन के पहले सत्र में सेंसेक्स 74,000 के स्तर के ऊपर और निफ्टी 22,500 के लेवल को पर खुला और हल्की गिरावट के साथ सपाट पर बंद हुआ. सेंसेक्स 42.60 अंक से उपर कारोबार करता नजर आया. वहीं, निफ्टी 15.8 अंकों की बढ़त के साथ 22,481.90 कारोबार करता दिखा. पहले सत्र के दौरान लगभग 2,239 शेयरों में तेजी देखी गई. जबकि 836 शेयरों में गिरावट दर्ज किया गया. इसके साथ ही 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया.

दूसरा सत्र
पहले सेशन की तरह ही दूसरे सेशन में बाजार ग्रीन जोन में खुला. सेंसेक्स 60 अंक बढ़कर 73,975 के पर खुला. वहीं, निफ्टी पहले सत्र की ही तरह 22,500 पर ओपन हुआ. आज बाजार में डिफेंस शेयरों में काफी तेजी देखी गई. वहीं, दूसरे विशेष सत्र का समापन सपाट नोट पर हुआ. एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 88 अंक बढ़कर 74,005 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ 22,506 पर बंद हुआ.

इन शेयरों में दिखी तेजी
व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांकों ने क्रमशः 0.48 प्रतिशत और 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया. सेक्टर के लिहाज से निफ्टी मीडिया, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी फार्मा और निफ्टी मेटल की अगुवाई में सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. HAL, BDL और BEL में 4 से 5 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. निफ्टी में निफ्टी मेटल इंडेक्स, निफ्टी FMCG इंडेक्स, निफ्टी बैंक और निफ्टी ऑटो इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखें.

व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.48 प्रतिशत और 0.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई. एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स पर नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और एसबीआई शीर्ष लाभ में रहे. जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और एमएंडएम घाटे में कारोबार कर रहे थे.

ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई ने प्रमुख व्यवधानों की स्थिति में अपनी आपदा तैयारियों का मूल्यांकन करने के लिए शनिवार को एक विशेष, दो-भागीय सत्र आयोजित किया. हालांकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहा क्योंकि अधिकांश शेयरों के लिए मूल्य बैंड को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके अलावा वैश्विक बाजार भी आज बंद हैं.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: भारतीय शेयर मार्केट में शनिवार 18 मई को सकारात्मक ढंग से कारोबार होता नजर आया. आज विशेष कारोबारी सेशन के पहले सत्र में सेंसेक्स 74,000 के स्तर के ऊपर और निफ्टी 22,500 के लेवल को पर खुला और हल्की गिरावट के साथ सपाट पर बंद हुआ. सेंसेक्स 42.60 अंक से उपर कारोबार करता नजर आया. वहीं, निफ्टी 15.8 अंकों की बढ़त के साथ 22,481.90 कारोबार करता दिखा. पहले सत्र के दौरान लगभग 2,239 शेयरों में तेजी देखी गई. जबकि 836 शेयरों में गिरावट दर्ज किया गया. इसके साथ ही 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया.

दूसरा सत्र
पहले सेशन की तरह ही दूसरे सेशन में बाजार ग्रीन जोन में खुला. सेंसेक्स 60 अंक बढ़कर 73,975 के पर खुला. वहीं, निफ्टी पहले सत्र की ही तरह 22,500 पर ओपन हुआ. आज बाजार में डिफेंस शेयरों में काफी तेजी देखी गई. वहीं, दूसरे विशेष सत्र का समापन सपाट नोट पर हुआ. एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 88 अंक बढ़कर 74,005 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ 22,506 पर बंद हुआ.

इन शेयरों में दिखी तेजी
व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांकों ने क्रमशः 0.48 प्रतिशत और 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया. सेक्टर के लिहाज से निफ्टी मीडिया, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी फार्मा और निफ्टी मेटल की अगुवाई में सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. HAL, BDL और BEL में 4 से 5 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. निफ्टी में निफ्टी मेटल इंडेक्स, निफ्टी FMCG इंडेक्स, निफ्टी बैंक और निफ्टी ऑटो इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखें.

व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.48 प्रतिशत और 0.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई. एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स पर नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और एसबीआई शीर्ष लाभ में रहे. जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और एमएंडएम घाटे में कारोबार कर रहे थे.

ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई ने प्रमुख व्यवधानों की स्थिति में अपनी आपदा तैयारियों का मूल्यांकन करने के लिए शनिवार को एक विशेष, दो-भागीय सत्र आयोजित किया. हालांकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहा क्योंकि अधिकांश शेयरों के लिए मूल्य बैंड को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके अलावा वैश्विक बाजार भी आज बंद हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 18, 2024, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.