कांचीपुरम (तमिलनाडु): वेतन बढ़ोतरी, 8 घंटे काम और ट्रेड यूनियन मान्यता की मांग को लेकर सैमसंग के कर्मचारी 16वें दिन भी प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि कंपनी ने चेतावनी जारी की है कि पहचान पत्र कैंसिल कर दिया जाएगा और दीवाली बोनस रोक दिया जाएगा. तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के सुंगुवरचत्रम के पास इलेक्ट्रॉनिक घरेलू उपकरण बनाने वाली सैमसंग की एक फैक्ट्री चलती है. फैक्ट्री में 5,000 से अधिक लोग काम कर रहे हैं. इनमें से 1,500 लोग स्थायी कर्मचारी हैं.
सैमसंग ने मांगा स्पष्टीकरण
वेतन वृद्धि, 8 घंटे काम, सीआईटीयू यूनियन मान्यता की मांग को लेकर कर्मचारी 9 सितंबर से 16वें दिन भी हड़ताल पर हैं. इस मामले में सैमसंग के प्रबंधन ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को 'कारण बताओ नोटिस' जारी कर उन्हें अवैध हड़ताल छोड़ने को कहा है. इसमें कहा गया है कि अगर वे 4 दिन के भीतर काम पर नहीं आते हैं तो 7 दिन के भीतर उन्हें बिना किसी कारण के हड़ताल करने का स्पष्टीकरण देना होगा.
साथ ही, इसने दो नोटिस भेजे हैं, जिसमें कहा गया है कि अगर काम पर आने वाले किसी भी व्यक्ति को रोका गया और उसे विरोध प्रदर्शन में ले जाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अगर कर्मचारी काम पर वापस नहीं आए, तो पहचान पत्र इनएक्टिव कर दिया जाएगा. दिवाली उपहार नहीं दिए जाएंगे और बोनस राशि काट ली जाएगी और विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वालों को बोनस दिया जाएगा.
काम नहीं तो सैलरी नहीं
सैमसंग ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को दिए ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा कि तभी वेतन मिलेगा, जब हम काम करेंगे. इसके बाद कुछ कर्मचारी काम पर वापस लौट आए हैं. हालांकि, कितने कर्मचारी अपनी हड़ताल छोड़कर काम पर वापस लौटे हैं, इसकी जानकारी अभी जारी नहीं की गई है.
सैमसंग की ओर से कहा गया कि हालांकि विरोध प्रदर्शन का कोई बड़ा असर नहीं हुआ है. लेकिन त्योहारी सीजन में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करना कंपनी का कर्तव्य है. साथ ही, कंपनी कर्मचारियों की जरूरतों को भी महत्व देगी.