नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीरों के लिस्ट में भारत के कई अरबपतियों का नाम शामिल है. इस ब्लूमबर्ग बिलिनियर के लिस्ट में सबसे अमीरों के लिस्ट में एक नंबर पर एलन मस्क ने अपनी जगह को बनाए रखा है. इस लिस्ट में भारत के टॉप 10 अरबपतियों की बात करे तो रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारतीयों में सबसे आगे और दुनिया में 11वें नंबर पर है. वहीं, भारतीयों में दूसरे नंबर और दुनिया में 13वें नंबर पर अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी हैं. अगर ब्लूमबर्ग लिस्ट में भारतीयों की संख्या की बात करें तो टॉप 100 में 8 भारतीयों ने अपनी जगह बनाई है.
- मुकेश अंबानी- रिलायंस इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और अध्यक्ष मुकेश अंबानी भारत के सबसे धनी व्यक्ति हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट वर्थ 109 बिलियन डॉलर है. मुकेश अंबानी पेट्रोकेमिकल्स, तेल और गैस, खुदरा, टेलिफोन और अन्य जैसे अग-अलग क्षेत्रों में शामिल है.
- गौतम अडाणी- गौतम शांतिलाल अडाणी, एक भारतीय अरबपति उद्योगपति, अडाणी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष के रूप में प्रसिद्ध हैं, जो एक बहुराष्ट्रीय समूह है जो भारत के भीतर बंदरगाह संचालन और विकास में शामिल है. समूह के व्यावसायिक हितों में बंदरगाह, हवाई अड्डे, बिजली उत्पादन और पारेषण, और हरित ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं. गौतम अडाणी का नेट वर्थ 101 बिलियन डॉलर है. ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स के मुताबिक भारतीयों में दूसरे सबसे अमीर और दुनिया में 13वें नंबर पर है.
- शिव नादर- शिव नादर एचसीएल समूह के मालिक हैं. बता दें कि एचसीएल के पास सिस्को, माइक्रोसॉफ्ट और बोइंग कस्टमर हैं. शिव नादर ब्लूमबर्ग बिलिनियर लिस्ट में 37वें नंबर पर है. वहीं, भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
- अजीम प्रेमजी- अजीम हाशिम प्रेमजी एक भारतीय व्यवसायी हैं, जो विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष थे. फिलहाल बोर्ड के गैर-कार्यकारी सदस्य और संस्थापक अध्यक्ष बने हुए हैं. उन्हें अनौपचारिक रूप से भारतीय आईटी उद्योग के सम्राट के रूप में जाना जाता है. ब्लूमबर्ग बिलिनियर लिस्ट में 53 नंबर पर अपनी जगह बनाई है.
- सावित्री जिंदल- सावित्री जिंदल एक भारतीय एंटरप्रेन्योर हैं, जो ओपी जिंदल ग्रुप में एमेरिटस चेयर के पद पर हैं. इनका नाम भारत की सबसे अमीर महिला के लिस्ट में हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनियर लिस्ट में 58 नंबर पर हैं.
- दिलीप सांघवी- दिलीप सांघवी एक प्रमुख भारतीय बिजनेस टाइकून हैं .सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के पीछे दूरदर्शी हैं, जो 5 अरब डॉलर के मूल्यांकन वाली पहली भारतीय फार्मा कंपनी है. दिलीप सांघवी फिलहाल ब्लूमबर्ग बिलिनियर लिस्ट में 70 नंबर पर है. वहीं, भारत के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
- साइरस पूनावाला- साइरस पूनावाला, भारत के भीतर वैक्सीन विकास में एक प्रमुख व्यक्ति हैं. बता दें कि दुनिया में सबसे बड़ी वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. साइरस पूनावाला ब्लूमबर्ग बिलिनियर लिस्ट में 92 नंबर पर हैं.
- लक्ष्मी मित्तल- लक्ष्मी मित्तल आर्सेलरमित्तल के वर्तमान अध्यक्ष और सीईओ हैं, जो सबसे बड़े वैश्विक स्टील निर्माता के रूप में प्रसिद्ध है. 2019 में, निप्पॉन स्टील के सहयोग से, आर्सेलरमित्तल ने 5.9 बिलियन डॉलर में एस्सार स्टील का सफलतापूर्वक अधिग्रहण किया, यह कंपनी पहले शशि और रवि रुइया के स्वामित्व में थी. ब्लूमबर्ग बिलिनियर लिस्ट में 93 नबंर पर हैं.
टॉप 100 रिच लिस्ट से कुमार बिड़ला और कुशल पाल सिंह बाहर हो गए है. पिछले पहले सप्ताह में कुमार बिड़ला और कुशल पाल सिंह का नाम ब्लूमबर्ग बिलिनियर लिस्ट में टॉप 100 में शामिल था.