नई दिल्ली: ट्रैक और फील्ड एथलीट अरशद नदीम ने पेरिस में एथलेटिक्स में देश का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर पाकिस्तान को खुश होने का मौका दिया है. अरशद नदीम को मिले सभी उपहारों और पुरस्कारों के बीच, पाकिस्तानी-अमेरिकी बिजनेसमैन अली शेखानी ने एक नई ऑल्टो की घोषणा ने ट्रोल्स को आमंत्रित किया है. क्योंकि प्रशंसकों को लगता है कि 27 वर्षीय अरशद नदीम अपने वजन (95 किलोग्राम) और 1.9 मीटर की ऊंचाई के कारण फिट नहीं होगा.
Alto😭
— Luffy (@luffyspeaking) August 12, 2024
इससे अच्छा तो महिंद्रा स्कॉर्पियो दे दो
Bhai aise gift hmare yaha local turnament me milte hai 😂😂garibi ki bhi had hai
— Puneet vishnoi (@DeluPuneet) August 12, 2024
Aukat ki baat hoti hai hamare yaha log alto ko to cab me bhi book nhi karte!
— Kashi/Banaras/Varanasi ( UP/Uttarpradesh) (@BenarasNews) August 12, 2024
Will he even fit in this car ? pic.twitter.com/0wO9O7nrwQ
— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) August 12, 2024
ALTO 😭😭 humare yaha to ab cab ke liye bhi aaj kal use nhi karte hai 🤣🤣
— प्रहलाद धाकड़ (@prahladdhaker99) August 12, 2024
नदीम ने 92.97 मीटर की रिकॉर्ड तोड़ थ्रो के साथ पाकिस्तान के ओलंपिक पदक के लंबे समय से चले आ रहे ना जीतने वाले को खत्म किया और स्वर्ण पदक जीता. जबकि पिछले चैंपियन और उनके भारतीय समकक्ष नीरज चोपड़ा प्रबल दावेदार थे. नदीम उनसे कहीं आगे साबित हुए. नदीम ने एथलेटिक्स में पाकिस्तान के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने पर देश भर से शुभकामनाएं आने लगीं.
बता दें कि पाकिस्तानी एथलीट जीतते ही भावुक हो गए थे. शनिवार को सामने आए एक अन्य वीडियो में नदीम को पेरिस में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रशंसकों ने घेर लिया. लाहौर एयरपोर्ट पर भी उनका स्वागत वाटर कैनन से किया गया. प्रशंसकों का मानना है कि अगर नदीम भारत के होते तो आनंद महिंद्रा उन्हें XUV700 गिफ्ट करते.