नई दिल्ली: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने हाल ही में केबल टीवी वितरण कंपनी सिटी नेटवर्क्स के बैंकरप्सी मामले की सुनवाई 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी है. बता दें, सिटी नेटवर्क्स जो एक केबल टीवी डिस्ट्रिब्यूटर कंपनी है, वे अभी भी इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन की प्रक्रिया से गुजर रही है. सिटी नेटवर्क्स की इन्सॉल्वेंसी प्रोसेस की शुरुआत 2023 के फरवरी महीने में हुई थी.
उस वक्त रोहित मेहरा को इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया के लिए समाधान पेशेवर नियुक्त गया था. उसके बाद, पिछले साल मार्च महीने में भी दिवालियेपन की प्रक्रिया पर रोक लग गई थी. उस समय नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने इस प्रोसेस पर रोक लगाई थी, जिसे कुछ महीने का वक्त बीतने के बाद अगस्त 2023 में फिर से फिर से शुरू किया गया था. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई पीठ को कुछ दिनों पहले कंपनी के सस्पेंडेड बोर्ड से एक आवेदन मिला था, जिसमें समाधान प्रोफेशनल के द्वारा जारी की गई तारीखों का विरोध किया गया है.
आवेदन पर सुनवाई अभी 3 अप्रैल तक के लिए रोक दी गई है. एनसीएलटी ने कहा कि मामले के संबंध में कई आवेदन पेंडिंग हैं. ऐसे में लंबित आवेदनों पर ट्रिब्यूनल के लास्ट ऑर्डर के बाद ही कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स का कोई डिसीजन प्रभावी होगा. बता दें, Siti Networks के ऊपर अभी 1800 करोड़ रुपये के देय राशि हैं.