मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की आज राधिका मर्चेंट से शादी हो रही है. जिसके चलते तमाम बड़े फैसले लिए गए हैं. इसी सिलसिले में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को आज से तीन दिन 15 जुलाई तक घर से काम करने के लिए कहा है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि मुंबई के तमाम रास्तों को बंद कर दिया गया है. इन कंपनियों के कर्मचारियों को कोई दिक्कत न हो इसलिए यह उठाय गया है.
बता दें, इस हाई प्रोफाइल शादी में देश-विदेश के तमाम गणमान्य लोग शामिल हो रहे हैं. वहीं, आज सुबह से मुंबई में झमाझम बारिश भी हो रही है. जानकारी के मुताबिक BKC में अरबपति मुकेश अंबानी का जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर है, जिसकी सड़कें सिर्फ मेहमानों के लिए दोपहर 1 बजे से आधी रात तक खुली रहेंगी. आमजन के लिए इस रास्तों पर जाने की पाबंदी है. इसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश है और सोशल मीडिया पर इसको ट्रोल किया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार, हाई-प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय और भारतीय हस्तियों की उपस्थिति के कारण समारोह को सार्वजनिक कार्यक्रम माना गया है.
इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध
12 जुलाई से 15 जुलाई तक लक्ष्मी टॉवर जंक्शन से धीरूबाई अंबानी स्क्वायर एवेन्यू लेन-3, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप और डायमंड जंक्शन से होटल ट्राइडेंट तक कुर्ला MTNL रोड पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इसके बजाय, वन बीकेसी से आने वाले वाहनों को लक्ष्मी टावर जंक्शन पर बाएं मुड़ना चाहिए, डायमंड गेट नंबर 8 की ओर बढ़ना चाहिए, फिर नाबार्ड जंक्शन पर दाएं मुड़ना चाहिए, डायमंड जंक्शन की ओर बढ़ना चाहिए, और धीरूबाई अंबानी स्क्वायर और इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के माध्यम से बीकेसी की ओर बढ़ना चाहिए.
कुर्ला, एमटीएनएल जंक्शन, प्लेटिना जंक्शन और डायमंड जंक्शन से बीकेसी कनेक्टर ब्रिज की ओर आने वाले वाहनों के लिए धीरूबाई अंबानी स्क्वायर एवेन्यू/इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर प्रवेश वर्जित रहेगा. इन वाहनों को नाबार्ड जंक्शन पर बाएं मुड़ना चाहिए, डायमंड गेट नंबर 8 से आगे बढ़ना चाहिए, लक्ष्मी टावर जंक्शन पर दाएं मुड़ना चाहिए, और बीकेसी की ओर बढ़ना चाहिए.