मुंबई: मुकेश अंबानी अपना साम्राज्य तेजी से बढ़ा रहा है. लगभग हर क्षेत्र में उनका कारोबार फैला है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अब मुकेश अंबानी का प्लान फिल्म इंडस्ट्रीज तक फैलने का है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. अगर यह सौदा फाइनल हो जाता है, तो इससे भारत के मनोरंजन क्षेत्र में रिलायंस की स्थिति मजबूत होगी, जो जियो स्टूडियो और वायकॉम 18 स्टूडियो जैसी इसकी मौजूदा संपत्तियों को और मजबूत करेगी.
धर्मा प्रोडक्शंस, जिसका स्वामित्व करण जौहर के पास 90.7 फीसदी और उनकी मां हीरू जौहर के पास 9.24 फीसदी है. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ती प्रोडक्शन लागत, थिएटर में दर्शकों की घटती संख्या और ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता ने बॉलीवुड स्टूडियो के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी हैं, जिससे नए निवेश की जरूरत बढ़ गई है.
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार करण जौहर कुछ समय से अपनी हिस्सेदारी के मुद्रीकरण के तरीकों की खोज कर रहे हैं. लेकिन मूल्यांकन के मुद्दों के कारण पिछले सौदे विफल हो गए थे.
रिलायंस का पोर्टफोलियो
रिलायंस ने मनोरंजन कंपनियों में निवेश के माध्यम से अपनी मीडिया उपस्थिति का विस्तार करने में रुचि दिखाई है. इकोनॉमिक टाइम्स के हवाले से एक अन्य सूत्र ने कहा कि पहले आरआईएल ने बालाजी में अल्पमत हिस्सेदारी हासिल की थी. धर्मा के साथ भी इसी तरह की कोशिश अपनाई जा सकती है.