नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो भारत में सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर है. कंपनी ने भारतीयों के स्मार्टफोन यूज करने के तरीके में क्रांति ला दी है. कंपनी ने पिछले साल सिर्फ 999 रुपये में एक किफायती JioBharat V2 फोन लॉन्च किया था. और अब, कंपनी ने 4G फीचर फोन के लिए एक नया प्रीपेड पैक लॉन्च किया है. मुकेश अंबानी को अक्सर किफायती कॉलिंग, 5G डेटा, OTT सब्सक्रिप्शन और सस्ते फोन देकर भारत में टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति लाने के लिए सराहा जाता है. बाकी प्लान की तरह ही रिलायंस जियो के किफायती प्लान में भी अनलिमिटेड कॉल के साथ कुल 42GB डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन मिलता है.
4G फीचर का नया प्रीपेड पैक क्या है?
हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 299 रुपये है. इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और भरपूर डेटा भी मिलता है. इस प्लान में आपको कुल 42GB डेटा मिलता है. यानी हर दिन आपको 1.5GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा आपको हर दिन 100 SMS भी मिलेंगे. इसके अलावा आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड मिलेगा. डेटा खत्म होने के बाद आपको 64kbps की स्पीड मिलेगी. बता दें, इस प्लान में जियो सिनेमा प्रीमियम नहीं मिलेगा. इसके लिए आपको जियो का अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
जियो के पास अनलिमिटेड 5G वाला 349 रुपये का प्लान भी है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए हर दिन 2GB डेटा मिलता है. इस प्लान में आपको दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले ज्यादा फायदे मिलेंगे.