नई दिल्ली: साल 1938 का एक लेटर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वॉल्ट डिजनी द्वारा 1938 में एक महिला को भेजे गए जॉब रिजेक्शन लेटर ने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस लेटर के वायरल होने के पीछे जेंडर डिस्क्रिमिनेशन है. इस लेटर में महिला उम्मीदवार, मिस फोर्ड को संबोधित करता है जिसने नौकरी के लिए वॉल्ट डिजनी से संपर्क किया था.
वायरल लेटर में क्या लिखा है?
जेंडर डिस्क्रिमिनेशन के कारण वायरल हो रही
लेटर में यह भी उल्लेख किया गया है कि डिजनी में महिलाएं केवल उन नौकरियों के लिए पात्र थीं, जिनके लिए भारत की स्याही के साथ स्पष्ट सेल्युलाइड शीट पर पात्रों की दौड़ लगाना और निर्देशों के अनुसार रिवर्स साइड पर पेंट के साथ निशान भरना था. लेटर में यह भी कहा गया है कि 'इंकर' या 'पेंटर' बनने के लिए, इच्छुक उम्मीदवारों को स्टूडियो में आना होगा और अपने काम के कुछ नमूने लाने होंगे.
लोगों ने कहा- बदल गया समय
लेटर को 'DamnThat'sInteresting' नाम से Reddit पर शेयर किया गया है. इस पोस्ट पर कई लोग कमेंट भी कर रहे है. लोगों का कहना है कि अब समय बदल चुका है.