ETV Bharat / business

अगले सप्ताह होगी IPO की भरमार, 14 लिस्टिंग और 5 नए ऑफर से कमाई का मौका - ipo calendar september 2024 - IPO CALENDAR SEPTEMBER 2024

IPO Calendar September 2024, अगले हफ्ते 14 आईपीओ आने के साथ ही पांच नए ऑफर मिलेंगे. 14 आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग किए जाने से साथ ही मार्केट में आ जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर...

There will be a flood of IPOs next week
अगले सप्ताह होगी IPO की भरमार (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 8:32 PM IST

हैदराबाद : शेयर बाजार या आईपीओ से आप कमाई करते हैं तो अगले सप्ताह आपके के लिए कमाई करने का पूरा मौका होगा. ऐसा इसलिए कि अगले सप्ताह 14 आईपीओ आने के साथ ही पांच नए ऑफर मिलेंगे. 14 आईपीओ की शेयर बाजार में जहां लिस्टिंग होनी है, इनमें शेयर समाधान, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी, गजानंद इंटरनेशनल आदित्य अल्ट्रा स्टील, क्रॉस लिमिटेड, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, शेयर समाधान, टॉलिन्स टायर्स, ट्रैफिकसोल आईटीएस टेन्नोलॉजीज, एसपीपी पॉलीमर, इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स, पीएन गाडगिल ज्वैलर्स, एक्सीलेंट एंड पैकेजिंग, एनवायरोटेक सिस्टम्स और अर्केड डेवलपर्स आदि शामिल हैं. इनमें से क्रॉस लिमिटेड, टॉलिन्स टायर्स, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, पी एन गाडगिल ज्वैलर्स और अर्केड डेवलपर्स के आईपीओ मेनबोर्ड के हैं, जबकि बाकी सभी आईपीओ इश्यू एसएमई कैटेगरी के हैं.

IPO शेयर को कौन खरीद सकता है : हर व्यक्ति IPO में निवेश कर सकता है. हालांकि एक आईपीओ में निवेशकों के लिए अलग-अगल श्रेणी के कुछ शेयर रिजर्व होते हैं. जैसे एंकर निवेशक, रिटेल निवेशक, बैंक या म्यूचुअल फंड, हाई नेटवर्थ वाले निवेशक के अलावा क्वालिफाइनड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स शामिल हैं.

शेयर बाजार में इनकी होगी लिस्टिंग : क्रॉस और टॉलिन्स टायर्स और बजाज हाउसिंग फाइनेंस 16 सितंबर, 2024 को एक्सचेंजों पर शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं पीएन गाडगिल ज्वैलर्स 17 सितंबर, 2024 को एक्सचेंजों में सूचीबद्ध किए जाएंगे.

एसएमई क्षेत्र में 10 आईपीओ की लिस्टिंग का इंतजार : एसएमई क्षेत्र में निवेशक अगले सप्ताह 10 IPO की लिस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं. इनमें सोधानी एकेडमी ऑफ फिनटेक इनेबलर्स, विजन इंफ्रा इक्विपमेंट, एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग, गजानंद इंटरनेशनल, शेयर समाधान, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी, ट्रैफिकोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज, एसपीपी पॉलिमर, आदित्य अल्ट्रा स्टील शामिल हैं.

वहीं इनके अलावा पॉपुलर फाउंडेशन,एनविरोटेक सिस्टम्स और सोधानी एकेडमी ऑफ फिनटेक इनेबलर्स सहित चार चल रहे आईपीओ अगले सप्ताह अपनी सदस्यता विंडो समाप्त कर देंगे. इस वजह से इस अवधि में इनके आवंटन को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसे जारी रखते हुए एसएमई बाजार अगले हफ्ते एसडी रिटेल, पेलाट्रो और ओसेल डिवाइसेज समेत पांच नई पेशकशों का शुभारंभ करेंगे.

ये भी पढ़ें- PPF में निवेश कर लाखों रुपये जुटाने का है टारगेट तो हर महीने कितनी करनी होगी बचत, जानें

हैदराबाद : शेयर बाजार या आईपीओ से आप कमाई करते हैं तो अगले सप्ताह आपके के लिए कमाई करने का पूरा मौका होगा. ऐसा इसलिए कि अगले सप्ताह 14 आईपीओ आने के साथ ही पांच नए ऑफर मिलेंगे. 14 आईपीओ की शेयर बाजार में जहां लिस्टिंग होनी है, इनमें शेयर समाधान, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी, गजानंद इंटरनेशनल आदित्य अल्ट्रा स्टील, क्रॉस लिमिटेड, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, शेयर समाधान, टॉलिन्स टायर्स, ट्रैफिकसोल आईटीएस टेन्नोलॉजीज, एसपीपी पॉलीमर, इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स, पीएन गाडगिल ज्वैलर्स, एक्सीलेंट एंड पैकेजिंग, एनवायरोटेक सिस्टम्स और अर्केड डेवलपर्स आदि शामिल हैं. इनमें से क्रॉस लिमिटेड, टॉलिन्स टायर्स, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, पी एन गाडगिल ज्वैलर्स और अर्केड डेवलपर्स के आईपीओ मेनबोर्ड के हैं, जबकि बाकी सभी आईपीओ इश्यू एसएमई कैटेगरी के हैं.

IPO शेयर को कौन खरीद सकता है : हर व्यक्ति IPO में निवेश कर सकता है. हालांकि एक आईपीओ में निवेशकों के लिए अलग-अगल श्रेणी के कुछ शेयर रिजर्व होते हैं. जैसे एंकर निवेशक, रिटेल निवेशक, बैंक या म्यूचुअल फंड, हाई नेटवर्थ वाले निवेशक के अलावा क्वालिफाइनड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स शामिल हैं.

शेयर बाजार में इनकी होगी लिस्टिंग : क्रॉस और टॉलिन्स टायर्स और बजाज हाउसिंग फाइनेंस 16 सितंबर, 2024 को एक्सचेंजों पर शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं पीएन गाडगिल ज्वैलर्स 17 सितंबर, 2024 को एक्सचेंजों में सूचीबद्ध किए जाएंगे.

एसएमई क्षेत्र में 10 आईपीओ की लिस्टिंग का इंतजार : एसएमई क्षेत्र में निवेशक अगले सप्ताह 10 IPO की लिस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं. इनमें सोधानी एकेडमी ऑफ फिनटेक इनेबलर्स, विजन इंफ्रा इक्विपमेंट, एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग, गजानंद इंटरनेशनल, शेयर समाधान, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी, ट्रैफिकोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज, एसपीपी पॉलिमर, आदित्य अल्ट्रा स्टील शामिल हैं.

वहीं इनके अलावा पॉपुलर फाउंडेशन,एनविरोटेक सिस्टम्स और सोधानी एकेडमी ऑफ फिनटेक इनेबलर्स सहित चार चल रहे आईपीओ अगले सप्ताह अपनी सदस्यता विंडो समाप्त कर देंगे. इस वजह से इस अवधि में इनके आवंटन को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसे जारी रखते हुए एसएमई बाजार अगले हफ्ते एसडी रिटेल, पेलाट्रो और ओसेल डिवाइसेज समेत पांच नई पेशकशों का शुभारंभ करेंगे.

ये भी पढ़ें- PPF में निवेश कर लाखों रुपये जुटाने का है टारगेट तो हर महीने कितनी करनी होगी बचत, जानें

Last Updated : Sep 14, 2024, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.