मुंबई : एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड की इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) अगले सप्ताह भारतीय प्राथमिक बाजार में आने वाली है. कंपनी ने एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 147 से 155 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. बुक बिल्ड इश्यू 5 फरवरी 2024 को खुलेगा और 7 फरवरी 2024 तक खुला रहेग. कंपनी का सार्वजनिक पेशकश बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है. बता दें, हॉस्पिटैलिटी कंपनी का लक्ष्य अपने बुक-बिल्ड ऑफर से 920 रुपये करोड़ जुटाने का है.
इस बीच, अगले सप्ताह सोमवार को खुलने वाले एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स आईपीओ से पहले, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में व्यापार के लिए उपलब्ध हैं. शेयर बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, आज ग्रे मार्केट में एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड के शेयर 72 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं. बता दें, पब्लिक इश्यू खुलने से पहले बुक बिल्ड इश्यू ने एंकर निवेशकों के माध्यम से 99,49,99,870 करोड़ रुपये कमाए है. आतिथ्य कंपनी बोर्ड ने एंकर निवेशकों को 155 रुपये प्रति शेयर की दर से 2,64,19,354 शेयर आवंटित किए.
एंकर निवेशकों में सोसाइटी जनरल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रेटेजीज (एशिया) प्राइवेट लिमिटेड, बजाज अलायंज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड व अन्य हैं. इसके अलावा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एडेलवीस म्यूचुअल फंड, व्हाइटोक कैपिटल, बंधन म्यूचुअल फंड और क्वांट म्यूचुअल फंड ने भी एंकर चरण में भाग लिया.