मुंबई: मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को नीता अंबानी ने साल 2003 में स्थापित किया. रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी इस स्कूल की वाइस प्रेसिडेंट हैं. इस स्कूल में लगातार उच्चतम शैक्षणिक मानकों को बनाए रखा जाता है. इसमें पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार होती है. यहां पर छात्रों को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाता है. यही कारण है कि इस स्कूल में प्री-प्राइमरी कक्षाओं से लेकर आगे तक की फीस बहुत ज्यादा है. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के फीस को जानकार आप हैरान रह जाएंगे.
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का फीस
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में किंडरगार्टन के छात्र की शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए सालाना फीस करीब 1.40 लाख रुपये है.
सलाना फीस
- एलकेजी से 7वीं कक्षा तक - 1.70 लाख रुपये
- कक्षा 8 से कक्षा 10 तक - 5.90 लाख रुपये
- इंटर (11वीं और 12वीं कक्षा) - 9.65 लाख रुपये
बता दें कि इस फीस में किताबें, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म, परिवहन और आवास का खर्च भी शामिल है. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति देता है. यह आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वित्तीय सहायता भी देता है.
स्कूल में क्या मिलती है सुविधाएं?
- धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स इलाके में स्थित है.
- स्कूल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त IGCSE, ICSE, IBDP कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को शिक्षा देता है.
- यह बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए उनके समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करता है.
- स्कूल में साइंस लैब, कंप्यूटर क्लास, खेल के मैदान और 40,000 पुस्तकों वाली लाइब्रेरी सहित कई सुविधाएं हैं.
- स्कूल परिसर 1.30 लाख वर्ग फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है. कक्षाएं डिजिटल घड़ियों, लॉकर, डिस्प्ले बोर्ड, ब्रॉडबैंड इंटरनेट, मल्टीमीडिया सहायता, एयर कंडीशनिंग और बढ़िया फर्नीचर से सुसज्जित हैं.
आकाश अंबानी, ईशान धवन, श्लोका मेहता अंबानी जैसे कई मशहूर लोगों ने इस स्कूल में पढ़ाई की है. खुशी कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, सुहाना खान, आर्यन खान, सारा तेंदुलकर, अर्जुन तेंदुलकर, न्यासा देवगन, अनन्या पांडे सभी ने यहां पढ़ाई की है.