नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है. 13 दिसंबर तक भारत में सोने की कीमतें ऊंची बनी रहीं. अपनी बेहतरीन प्योरिटी के लिए मशहूर 24 कैरेट सोने की कीमत 79,470 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जिससे यह निवेशकों के लिए पसंदीदा विकल्प बन गया. इस बीच 22 कैरेट सोना, जो अपनी मजबूती के लिए जाना जाता है और जिसका व्यापक रूप से आभूषणों में इस्तेमाल होता है, जो आभूषण खरीदारों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है. आज 22 कैरेट सोने की कीमत 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
चांदी का आज का भाव
दूसरी ओर चांदी 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
आज आपके शहर में सोने की कीमत
शहर | 22 कैरेट सोने की कीमत | 24 कैरेट सोने की कीमत |
दिल्ली | 73,000 | 79,620 |
मुंबई | 72,850 | 79,470 |
अहमदाबाद | 72,900 | 79,520 |
चेन्नई | 72,850 | 79,470 |
कोलकाता | 72,850 | 79,470 |
पुणे | 72,850 | 79,470 |
लखनऊ | 73,010 | 79,630 |
बेंगलुरु | 72,850 | 79,470 |
जयपुर | 73,010 | 79,630 |
पटना | 72,910 | 79,530 |
हैदराबाद | 72,850 | 79,470 |
देश के लीडिंग कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 76239.79 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ. कमोडिटी वायदाओं में 10092.95 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 66146.74 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ. बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स दिसंबर वायदा 19388 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा. कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 827.6 करोड़ रुपये का हुआ.
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 5893.17 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई. एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा सत्र के आरंभ में 78810 रुपये पर खूलकर, 79035 रुपये के दिन के उच्च और 78755 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 79002 रुपये के पिछले बंद के सामने 173 रुपये या 0.22 फीसदी लुढ़ककर 78829 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया. इनके अलावा गोल्ड-गिनी दिसंबर वायदा 55 रुपये या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 63108 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव से कारोबार हो रहा.