ETV Bharat / business

EPFO की बड़ी सौगात, करोड़ों लोगों को अब मिलेंगे दोगुने पैसे, जानिए कैसे मिलेंगे - EPFO - EPFO

EPFO Auto claim settlement- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने एजुकेशन, शादी और धर से संबंधित फास्ट अप्रूवल के लिए ऑटो-मोड निपटान की शुरुआत की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर...

EPFO
ईपीएफओ (प्रतीकात्मक फोटो) (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 11:24 AM IST

नई दिल्ली: अगर आप भी सैलरी उठाते है तो ये खबर आपके लिए है. ईपीएफओ की तरफ से नौकरीपेशा के लिए नई सुविधा जारी की गई है. इस सुविधा के तहत अगर आपको एजुकेशन, मैरिज और घर के लिए पैसे की जरुरत पड़ती है तो आप फास्ट अप्रूवल वाली सर्विस का फायदा उठा सकते है. इस सर्विस में कंप्यूटर के जरिए आपके क्लेम को चेक किया जाएगा और मंजूरी दी जाएगी. बता दें कि अभी तक ये सुविधा केवल बिमारी से जुड़े मामलों में दी जाती थी. लेकिन अब इस सर्विस का फायदा 6 करोड़ से अधिक ईपीएफओ मेंबर्स एजुकेशन, मैरिज और घर के लिए पैसों की जरुरत में उठा सकते है.

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, यह ऑटोमेटेड सिस्टम बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के दावों को प्रोसेस करती है. बता दें कि इससे पहले बीमारी के लिए एडवांस पेमेंट के उद्देश्य से अप्रैल, 2020 में दावा निपटान का ऑटो मोड पेश किया गया था. अब यह सीमा बढ़ाकर 1,00,000 रुपये कर दी गई है. चालू वर्ष के दौरान, लगभग 2.25 करोड़ सदस्यों को इस सुविधा का लाभ मिलने की उम्मीद है.

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान, ईपीएफओ ने लगभग 4.45 करोड़ दावों का निपटारा किया, जिनमें से 60 फीसदी से अधिक (2.84 करोड़) दावे एडवांस दावे थे. साल के दौरान निपटाए गए टोटल एडवांस में से, लगभग 89.52 लाख दावों का निपटान ऑटो-मोड का उपयोग करके किया गया है.

लिवलीहुड में आसानी की सुविधा के लिए, ऑटो क्लेम समाधान को अब ईपीएफ योजना, 1952 के पैरा 68K (शिक्षा और विवाह उद्देश्य) और 68B (आवास उद्देश्य) के तहत सभी दावों के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा, सीमा को दोगुना कर दिया गया है. 50,000 से रु. 1,00,000 रुपये तक इस कदम से लाखों ईपीएफओ सदस्यों को लाभ होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: अगर आप भी सैलरी उठाते है तो ये खबर आपके लिए है. ईपीएफओ की तरफ से नौकरीपेशा के लिए नई सुविधा जारी की गई है. इस सुविधा के तहत अगर आपको एजुकेशन, मैरिज और घर के लिए पैसे की जरुरत पड़ती है तो आप फास्ट अप्रूवल वाली सर्विस का फायदा उठा सकते है. इस सर्विस में कंप्यूटर के जरिए आपके क्लेम को चेक किया जाएगा और मंजूरी दी जाएगी. बता दें कि अभी तक ये सुविधा केवल बिमारी से जुड़े मामलों में दी जाती थी. लेकिन अब इस सर्विस का फायदा 6 करोड़ से अधिक ईपीएफओ मेंबर्स एजुकेशन, मैरिज और घर के लिए पैसों की जरुरत में उठा सकते है.

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, यह ऑटोमेटेड सिस्टम बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के दावों को प्रोसेस करती है. बता दें कि इससे पहले बीमारी के लिए एडवांस पेमेंट के उद्देश्य से अप्रैल, 2020 में दावा निपटान का ऑटो मोड पेश किया गया था. अब यह सीमा बढ़ाकर 1,00,000 रुपये कर दी गई है. चालू वर्ष के दौरान, लगभग 2.25 करोड़ सदस्यों को इस सुविधा का लाभ मिलने की उम्मीद है.

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान, ईपीएफओ ने लगभग 4.45 करोड़ दावों का निपटारा किया, जिनमें से 60 फीसदी से अधिक (2.84 करोड़) दावे एडवांस दावे थे. साल के दौरान निपटाए गए टोटल एडवांस में से, लगभग 89.52 लाख दावों का निपटान ऑटो-मोड का उपयोग करके किया गया है.

लिवलीहुड में आसानी की सुविधा के लिए, ऑटो क्लेम समाधान को अब ईपीएफ योजना, 1952 के पैरा 68K (शिक्षा और विवाह उद्देश्य) और 68B (आवास उद्देश्य) के तहत सभी दावों के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा, सीमा को दोगुना कर दिया गया है. 50,000 से रु. 1,00,000 रुपये तक इस कदम से लाखों ईपीएफओ सदस्यों को लाभ होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.