मुंबई: घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) शेयर बाजार को लेकर लगातार बुलिश बने हुए हैं और जमकर निवेश कर रहे हैं. 2024 में अब तक डीआईआई 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश भारतीय शेयर बाजार में कर चुके हैं. म्यूचुअल फंड, बैंक और बीमा कंपनियों सहित DII लगातार भारतीय बाजार में निवेश कर रहे हैं.
2024 की शुरुआत से ही DII भारतीय बाजार में लगातार निवेश कर रहे हैं. जनवरी में 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा, फरवरी में 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा, मार्च में 56,000 करोड़ रुपये से ज्यादा, अप्रैल में 44,000 करोड़ रुपये और मई में अब तक 53,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश डीआईआई की ओर से किया जा चुका है. बता दें कि यह पहला मौका है जब किसी कैलेंडर वर्ष के शुरुआती पांच महीनों में ही घरेलू निवेशकों ने दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है.
इससे पहले केवल 2022 में ही डीआईआई ने दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया था. आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा कुल 96 कारोबारी सत्रों के दौरान दो लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश किया गया है. पहले एक लाख करोड़ रुपये का निवेश 57 कारोबारी सत्रों में किया गया है.
वहीं, अगला एक लाख करोड़ रुपये निवेश होने में केवल 39 कारोबारी सत्रों का समय लगा है. डीआईआई की ओर से खरीदारी से घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा की जा रही बिकवाली की भरपाई करने में भी मदद मिली है.
2024 में अब तक एफआईआई 24,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली कर चुके हैं. डीआईआई की खरीदारी का असर भारतीय शेयर बाजार भी देखने को मिला है. 2024 में अब तक मुख्य सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 2.4 प्रतिशत और 3.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इस दौरान निफ्टी मिडकैप 100 ने करीब 11 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने करीब 9.5 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें-