ETV Bharat / business

मार्च 2024 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें हॉलिडे लिस्ट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 1, 2024, 1:28 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 4:25 PM IST

Bank Holidays in March 2024- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्दारा जारी कलेंडर के अनुसार मार्च महीने में 14 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. इनमें सार्वजनिक अवकाश, कुछ क्षेत्रीय अवकाश, दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च 2024 के लिए छुट्टियों का कार्यक्रम जारी किया है. इसमें रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार सहित 14 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई वेबसाइट और बैंकों और वित्तीय संस्थानों को अधिसूचनाएं शामिल हैं. इनमें सार्वजनिक अवकाश, कुछ क्षेत्रीय अवकाश, दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और संबंधित राज्य सरकारें छुट्टियों का निर्धारण करती हैं.

देखें मार्च 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट-

नेशनल हॉलिडे

  1. 1 मार्च- चपचार कुट (मिजोरम)
  2. 8 मार्च- महाशिवरात्रि (त्रिपुरा, मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, ईटानगर, राजस्थान, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार, मेघालय को छोड़कर)
  3. 25 मार्च- होली (कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल, नागालैंड, बिहार, श्रीनगर को छोड़कर)
  4. 29 मार्च- गुड फ्राइडे (त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश को छोड़कर)

स्टेट हॉलिडे

  1. 22 मार्च- बिहार दिवस (बिहार)
  2. 26 मार्च- याओसांग दूसरा दिन/होली (ओडिशा, मणिपुर, बिहार)
  3. 27 मार्च- होली (बिहार)
  4. 27 मार्च- होली (बिहार)

रेगुलर बैंक क्लोजर

  1. 3 मार्च - रविवार
  2. 10 मार्च - रविवार
  3. 17 मार्च - रविवार
  4. 24 मार्च - रविवार
  5. 9 मार्च - दूसरा शनिवार
  6. 23 मार्च - चौथा शनिवार

ऑनलाइन बैंकिंग सेवा चालू रहेगी
निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बंद होने के बावजूद नेशनवाइड ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं हमेशा खुली रहेगी.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंक छुट्टियों की सूची जारी करता है, जो राष्ट्रीय/राज्य छुट्टियों, सांस्कृतिक या धार्मिक पालन, परिचालन आवश्यकताओं, सरकारी घोषणाओं और अन्य बैंकों के साथ समन्वय सहित विभिन्न कारकों पर आधारित है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च 2024 के लिए छुट्टियों का कार्यक्रम जारी किया है. इसमें रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार सहित 14 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई वेबसाइट और बैंकों और वित्तीय संस्थानों को अधिसूचनाएं शामिल हैं. इनमें सार्वजनिक अवकाश, कुछ क्षेत्रीय अवकाश, दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और संबंधित राज्य सरकारें छुट्टियों का निर्धारण करती हैं.

देखें मार्च 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट-

नेशनल हॉलिडे

  1. 1 मार्च- चपचार कुट (मिजोरम)
  2. 8 मार्च- महाशिवरात्रि (त्रिपुरा, मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, ईटानगर, राजस्थान, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार, मेघालय को छोड़कर)
  3. 25 मार्च- होली (कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल, नागालैंड, बिहार, श्रीनगर को छोड़कर)
  4. 29 मार्च- गुड फ्राइडे (त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश को छोड़कर)

स्टेट हॉलिडे

  1. 22 मार्च- बिहार दिवस (बिहार)
  2. 26 मार्च- याओसांग दूसरा दिन/होली (ओडिशा, मणिपुर, बिहार)
  3. 27 मार्च- होली (बिहार)
  4. 27 मार्च- होली (बिहार)

रेगुलर बैंक क्लोजर

  1. 3 मार्च - रविवार
  2. 10 मार्च - रविवार
  3. 17 मार्च - रविवार
  4. 24 मार्च - रविवार
  5. 9 मार्च - दूसरा शनिवार
  6. 23 मार्च - चौथा शनिवार

ऑनलाइन बैंकिंग सेवा चालू रहेगी
निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बंद होने के बावजूद नेशनवाइड ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं हमेशा खुली रहेगी.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंक छुट्टियों की सूची जारी करता है, जो राष्ट्रीय/राज्य छुट्टियों, सांस्कृतिक या धार्मिक पालन, परिचालन आवश्यकताओं, सरकारी घोषणाओं और अन्य बैंकों के साथ समन्वय सहित विभिन्न कारकों पर आधारित है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 1, 2024, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.