ETV Bharat / business

अनंत-राधिका की रॉयल शादी में इंटरनेशनल तड़का, शामिल होंगे खास मेहमान, चेक करें गेस्ट लिस्ट - अंबानी मेहमानों की सूची

Anant Ambani, Radhika Merchant Wedding- दुनिया के कई और जाने-माने हस्ती अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शिरकत करने वाले हैं. इसमें बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग से लेकर भूटान के राजा और रानी शामिल हो सकते है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 23, 2024, 11:13 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 5:10 PM IST

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को होने वाली है. बता दें कि इस रॉयल शादी से पहले एक प्री-वेडिंग कार्यक्रम 1 मार्च से 3 मार्च तक गुजरात में आयोजित किया जाएगा. इस भव्य कार्यक्रम में देश-विदेश के गणमान्य लोग शिरकत करेंगे. साल 2023 की शुरुआत में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मुंबई में सगाई हुई थी.

इस शाही शादी को लेकर रिलायंस फाउंडेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें गुजरात की महिलाओं को शादी के लिए बंधनी स्कार्फ तैयार कर रहे हैं. रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी भी वीडियो में नजर आईं. बता दें कि 'एक्स' पर रिलायंस फाउंडेशन ने पोस्ट को कैप्शन दिया- थ्रेड्स ऑफ लव एंड हेरिटेज: ए टेपेस्ट्री वूवेन फॉर अनंत एंड राधिका.

अनंत-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट
इस लिस्ट में सबसे पहले मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का नाम शामिल है. मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, डिजनी के सीईओ बॉब इगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर, ईएल रोथ्सचाइल्ड अध्यक्ष लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड, बैंक ऑफ अमेरिका के अध्यक्ष ब्रायन थॉमस मोयनिहान, ब्लैकस्टोन के अध्यक्ष स्टीफन श्रार्जमैन, कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, लुपा सिस्टम्स के सीईओ जेम्स मर्डोक, हिलहाउस कैपिटल के संस्थापक झांग लेई, बीपी के मुख्य कार्यकारी मरे औचिनक्लोस, एक्सोर के सीईओ जॉन एल्कैन, ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के सीईओ ब्रूस फ्लैट इसके साथ ही दुनिया के कई और जाने-माने हस्तियां शिरकत कर सकते हैं.

शादी से पहले होने वाले कार्यक्रमों में 1000 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को होने वाली है. बता दें कि इस रॉयल शादी से पहले एक प्री-वेडिंग कार्यक्रम 1 मार्च से 3 मार्च तक गुजरात में आयोजित किया जाएगा. इस भव्य कार्यक्रम में देश-विदेश के गणमान्य लोग शिरकत करेंगे. साल 2023 की शुरुआत में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मुंबई में सगाई हुई थी.

इस शाही शादी को लेकर रिलायंस फाउंडेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें गुजरात की महिलाओं को शादी के लिए बंधनी स्कार्फ तैयार कर रहे हैं. रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी भी वीडियो में नजर आईं. बता दें कि 'एक्स' पर रिलायंस फाउंडेशन ने पोस्ट को कैप्शन दिया- थ्रेड्स ऑफ लव एंड हेरिटेज: ए टेपेस्ट्री वूवेन फॉर अनंत एंड राधिका.

अनंत-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट
इस लिस्ट में सबसे पहले मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का नाम शामिल है. मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, डिजनी के सीईओ बॉब इगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर, ईएल रोथ्सचाइल्ड अध्यक्ष लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड, बैंक ऑफ अमेरिका के अध्यक्ष ब्रायन थॉमस मोयनिहान, ब्लैकस्टोन के अध्यक्ष स्टीफन श्रार्जमैन, कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, लुपा सिस्टम्स के सीईओ जेम्स मर्डोक, हिलहाउस कैपिटल के संस्थापक झांग लेई, बीपी के मुख्य कार्यकारी मरे औचिनक्लोस, एक्सोर के सीईओ जॉन एल्कैन, ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के सीईओ ब्रूस फ्लैट इसके साथ ही दुनिया के कई और जाने-माने हस्तियां शिरकत कर सकते हैं.

शादी से पहले होने वाले कार्यक्रमों में 1000 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 28, 2024, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.