नई दिल्ली: जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन-आइडिया भी झटका देने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक कंपनी रिचार्ज की कीमतें बढ़ा रही है. नई कीमतें 4 जुलाई से लागू होंगी. टेलीकॉम कंपनी ने एक बयान में कहा कि 4 जुलाई से सभी सर्विस चार्ज बढ़ रहे हैं.
जैसा कि विशेषज्ञों को उम्मीद थी 10 से 24 फीसदी तक लागत बढ़ेगी. स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद सेवा शुल्क में बढ़ोतरा का फैसला लिया गया है.
बता दें, रिलायंस जियो ने गुरुवार को अपने मोबाइल टैरिफ में 12 फीसदी से 27 फीसदी तक बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इसके एक दिन बाद शुक्रवार को भारती एयरटेल के मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी हो गई. वहीं,आज वोडाफोन-आइडिया भी उसी राह पर चल पड़ी है. वोडाफोन के मुताबिक, कुछ ही महीनों में 4J सेवाओं के साथ 5G सेवाएं भी लॉन्च होने वाली हैं.
इस नये सेवा शुल्क के तहत, ग्राहकों को अब से 28 दिन के रिचार्ज के लिए 199 रुपये चुकाने होंगे. अभी तक यह रिचार्ज 179 रुपये में उपलब्ध था. सिर्फ 28 दिन वाले प्लान की ही नहीं बल्कि 84 दिन वाले प्लान की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है.
ग्राहकों को 84-दिन की वैधता वाले प्लान पर 140 रुपये अधिक खर्च करने होंगे. 1.5 जीबी प्रतिदिन की योजना की कीमत 719 से बढ़ाकर 859 रुपये कर दी गई है, जबकि 2 जीबी प्रतिदिन की योजना की कीमत 839 से बढ़ाकर 979 रुपये कर दी गई है अब ग्राहकों को 719 रुपये के इस रिचार्ज के लिए 859 रुपये चुकाने होंगे.
कंपनी का अनलिमिटेड प्लान भी 2,899 रुपये से बढ़कर 3,499 रुपये हो गया है. वोडाफोन आइडिया ने 365 दिन की वैधता और डेटा पैक के साथ अन्य 1,799 और 3,099 रुपये प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें, प्लान की कीमतों में करीब 21 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी ने सभी प्लान की कीमत बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें-