मुंबई: आईटीसी, रिलायंस रिटेल और टीसीएस जैसी भारत की लीडिंग कंपनियों ने 3 अक्टूबर को शुरू की गई केंद्र सरकार की नई पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्न की भर्ती शुरू कर दी है. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नए इंटर्न को सेल, मार्केटिंग, उद्यमिता और कृषि-केंद्रित भूमिकाओं जैसे अलग-अलग भूमिकाओं के लिए नियुक्त किया जा रहा है.
योजना के बारे में
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) पोर्टल के अनुसार, उम्मीदवारों की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उनके पास पूर्णकालिक नौकरी नहीं होनी चाहिए. नई नौकरी योजना के तहत आवेदन के लिए पात्र होने के लिए उन्हें कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और 2023-24 में उनकी वार्षिक घरेलू आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. इस योजना में पोस्ट ग्रेजुएट शामिल नहीं हैं.
इसका उद्देश्य अगले पांच वर्षों में टॉप 500 कंपनियों में शामिल होने वाले 1 करोड़ प्रशिक्षुओं को एक वर्ष के लिए 5,000 रुपये का मासिक वजीफा देना है. योजना के लिए शीर्ष 500 कंपनियों की पहचान पिछले तीन वर्षों में उनके औसत CSR (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) व्यय के आधार पर की गई है.
इच्छुक उम्मीदवारों को MCA पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in पर खुद को पंजीकृत करना होगा, जिसके बाद उनके डॉक्यूमेंट का कंपनियों की आवश्यकताओं के साथ मिलान किया जाएगा. ये कंपनियां फिर कौशल और जरूरत के आधार पर उम्मीदवारों को काम पर रखेंगी.