ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु: हवाईअड्डे के प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो शूट करने पर यूट्यूबर गिरफ्तार - YouTuber arrested

YouTuber arrested for shooting at Airport: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाईअड्डे के प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो शूट करने के आरोप में एक यूट्यूबर (YouTuber) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

YouTuber arrested for shooting video in restricted area of Bengaluru (Photo ETV Bharat Network
बेंगलुरु: हवाईअड्डे के प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो शूट करने पर यूट्यूबर गिरफ्तार (फोटो ईटीवी भारत नेकवर्क)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 8:56 AM IST

बेंगलुरु: एक यूट्यूबर को प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो बनाना भारी पड़ा. यूट्यूबर ने केम्पेगौड़ा हवाईअड्डे के प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो शूट किया और इसे यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी कर दिया. सीआईएसएफ (CISF) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और यूट्यूबर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

नॉर्थ ईस्ट डिवीजन के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद ने कहा, 'येलहंका के रहने वाले यूट्यूबर विकास गौड़ा ने अवैध रूप से हवाई अड्डे में प्रवेश किया. उसने बिना फ्लाइट टिकट लिए रनवे के पास 24 घंटे बिताए और यात्रा की. विकास ने हवाई अड्डे के टर्मिनल और रनवे के अंदर एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया. उसने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया और व्यूज बढ़ाए.'

उन्होंने आगे कहा,''यूट्यूबर को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है. हमने प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश और गलत प्रचार के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं. गिरफ्तार व्यक्ति ने यूट्यूब पर पोस्ट किया गया वीडियो डिलीट कर दिया है. हमने यूट्यूबर (YouTuber) से अपलोड किया गया वीडियो उपलब्ध कराने के लिए कहा है.' डीसीपी ने कहा, 'वीडियो शूट करने के लिए इस्तेमाल किए गए गैजेट जब्त कर लिए गए हैं.'

बता दें कि कुछ ऐसी जगह है जो रक्षा को लेकर संवेदनशील होते हैं. उन जगहों पर आम नागरिकों का जाना वर्जित होता है. साथ ही कई क्षेत्र ऐसे जहां का वीडियो बनाना या फोटो लेने पर प्रतिबंध होता है. इन जगहों का वीडियो या फोटो लेने पर सुरक्षा को लेकर खतरा रहता है. इसका दुरुपयोग हो सकता है. देश का नागरिक होने के नाते लोगों का कर्तव्य बनता है कि ऐसी हरकत करने से बचें लेकिन आजकल लोग चंद रुपये कमाने के चक्कर में सारे नियम कानून का उल्लंघन कर अवैध रूप से वीडियो बनाते हैं.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु: 84 बाइक चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार - Bengaluru Thief Arrested

बेंगलुरु: एक यूट्यूबर को प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो बनाना भारी पड़ा. यूट्यूबर ने केम्पेगौड़ा हवाईअड्डे के प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो शूट किया और इसे यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी कर दिया. सीआईएसएफ (CISF) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और यूट्यूबर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

नॉर्थ ईस्ट डिवीजन के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद ने कहा, 'येलहंका के रहने वाले यूट्यूबर विकास गौड़ा ने अवैध रूप से हवाई अड्डे में प्रवेश किया. उसने बिना फ्लाइट टिकट लिए रनवे के पास 24 घंटे बिताए और यात्रा की. विकास ने हवाई अड्डे के टर्मिनल और रनवे के अंदर एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया. उसने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया और व्यूज बढ़ाए.'

उन्होंने आगे कहा,''यूट्यूबर को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है. हमने प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश और गलत प्रचार के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं. गिरफ्तार व्यक्ति ने यूट्यूब पर पोस्ट किया गया वीडियो डिलीट कर दिया है. हमने यूट्यूबर (YouTuber) से अपलोड किया गया वीडियो उपलब्ध कराने के लिए कहा है.' डीसीपी ने कहा, 'वीडियो शूट करने के लिए इस्तेमाल किए गए गैजेट जब्त कर लिए गए हैं.'

बता दें कि कुछ ऐसी जगह है जो रक्षा को लेकर संवेदनशील होते हैं. उन जगहों पर आम नागरिकों का जाना वर्जित होता है. साथ ही कई क्षेत्र ऐसे जहां का वीडियो बनाना या फोटो लेने पर प्रतिबंध होता है. इन जगहों का वीडियो या फोटो लेने पर सुरक्षा को लेकर खतरा रहता है. इसका दुरुपयोग हो सकता है. देश का नागरिक होने के नाते लोगों का कर्तव्य बनता है कि ऐसी हरकत करने से बचें लेकिन आजकल लोग चंद रुपये कमाने के चक्कर में सारे नियम कानून का उल्लंघन कर अवैध रूप से वीडियो बनाते हैं.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु: 84 बाइक चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार - Bengaluru Thief Arrested
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.