ETV Bharat / bharat

चाईबासा में ओडिशा के दो युवकों की हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

ओडिशा से चाईबासा आए दो युवकों की ग्रामीणों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है. पुलिस युवकों की तलाश कर रही है.

Man kidnapped in Chaibasa
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

रांची: झारखंड के चाईबासा आए ओडिशा के दो युवकों को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर हत्या की आशंका जताई गई है. दोनों युवक चाईबासा के गोइलकेरा से लापता हुए हैं. पुलिस दोनों की तलाश में घोर नक्सल प्रभावित इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ओडिशा के रायरंगपुर निवासी शेख शाहिद अली और शेख नजीर अपने तीन अन्य साथियों के साथ चाईबासा के गोइलकेरा पहुंचे थे. दोनों मंगलवार से लापता हैं. आशंका है कि ग्रामीणों ने मवेशी तस्कर समझकर दोनों की हत्या कर दी है. हालांकि चाईबासा पुलिस को अभी तक दोनों के शव नहीं मिले हैं. जानकारी के अनुसार दोनों युवक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पैतृक पंचायत के रहने वाले हैं. दोनों के परिजनों ने मामले में पत्र लिखकर मयूरभंज एसपी और चाईबासा एसपी को पूरे मामले की जानकारी दी है. परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से दोनों को खोजने की गुहार लगाई है.

जानकारी देते डीजीपी अनुराग गुप्ता (Etv Bharat)

तलाश जारी है : डीजीपी

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि चाईबासा के गुदड़ी इलाके से ओडिशा से आए चार-पांच युवकों में से दो गायब हो गए हैं. इस इलाके में रहने वाले ग्रामीण नक्सलियों और उग्रवादियों से काफी परेशान हैं. कयास लगाया जा रहा है कि ग्रामीणों ने दोनों युवकों को नक्सली समझकर मार डाला है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इलाके में पुलिस की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, मामले में पुष्ट जानकारी मिलते ही मीडिया से साझा किया जाएगा.

युवकों को पकड़कर ग्रामीण ले गए थे साथ

दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली है कि दोनों युवकों को रस्सी से बांधकर ग्रामीण साथ ले गए हैं. पांच युवक एक बड़े वाहन से चाईबासा पहुंचे थे. ग्रामीणों ने धनुष-बाण लेकर उनके वाहन को रोक लिया था. ग्रामीणों का गुस्सा देखकर तीन युवक मौके से भाग गए लेकिन शेख सादली और शेख नजीर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आशंका है कि ग्रामीणों ने दोनों युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. ग्रामीणों के चंगुल से भाग निकले तीन अन्य युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें:

चाईबासा पहुंचे डीजीपी अनुराग गुप्ता, नक्सली गतिविधियों पर की गई समीक्षा

चाईबासा में नक्सलियों की करतूत, धारदार हथियार से की दो लोगों की निर्मम हत्या

चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, मारा गया पीएलएफआई का एरिया कमांडर लंबू

रांची: झारखंड के चाईबासा आए ओडिशा के दो युवकों को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर हत्या की आशंका जताई गई है. दोनों युवक चाईबासा के गोइलकेरा से लापता हुए हैं. पुलिस दोनों की तलाश में घोर नक्सल प्रभावित इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ओडिशा के रायरंगपुर निवासी शेख शाहिद अली और शेख नजीर अपने तीन अन्य साथियों के साथ चाईबासा के गोइलकेरा पहुंचे थे. दोनों मंगलवार से लापता हैं. आशंका है कि ग्रामीणों ने मवेशी तस्कर समझकर दोनों की हत्या कर दी है. हालांकि चाईबासा पुलिस को अभी तक दोनों के शव नहीं मिले हैं. जानकारी के अनुसार दोनों युवक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पैतृक पंचायत के रहने वाले हैं. दोनों के परिजनों ने मामले में पत्र लिखकर मयूरभंज एसपी और चाईबासा एसपी को पूरे मामले की जानकारी दी है. परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से दोनों को खोजने की गुहार लगाई है.

जानकारी देते डीजीपी अनुराग गुप्ता (Etv Bharat)

तलाश जारी है : डीजीपी

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि चाईबासा के गुदड़ी इलाके से ओडिशा से आए चार-पांच युवकों में से दो गायब हो गए हैं. इस इलाके में रहने वाले ग्रामीण नक्सलियों और उग्रवादियों से काफी परेशान हैं. कयास लगाया जा रहा है कि ग्रामीणों ने दोनों युवकों को नक्सली समझकर मार डाला है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इलाके में पुलिस की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, मामले में पुष्ट जानकारी मिलते ही मीडिया से साझा किया जाएगा.

युवकों को पकड़कर ग्रामीण ले गए थे साथ

दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली है कि दोनों युवकों को रस्सी से बांधकर ग्रामीण साथ ले गए हैं. पांच युवक एक बड़े वाहन से चाईबासा पहुंचे थे. ग्रामीणों ने धनुष-बाण लेकर उनके वाहन को रोक लिया था. ग्रामीणों का गुस्सा देखकर तीन युवक मौके से भाग गए लेकिन शेख सादली और शेख नजीर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आशंका है कि ग्रामीणों ने दोनों युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. ग्रामीणों के चंगुल से भाग निकले तीन अन्य युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें:

चाईबासा पहुंचे डीजीपी अनुराग गुप्ता, नक्सली गतिविधियों पर की गई समीक्षा

चाईबासा में नक्सलियों की करतूत, धारदार हथियार से की दो लोगों की निर्मम हत्या

चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, मारा गया पीएलएफआई का एरिया कमांडर लंबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.