ETV Bharat / bharat

Watch : झरने में अचानक पानी का स्तर बढ़ने से मची चीख पुकार, युवक की मौत - flashfloods Courtallam waterfalls - FLASHFLOODS COURTALLAM WATERFALLS

Courtallam waterfalls : तमिलनाडु के कोर्टालम झरने में अचानक पानी का स्तर बढ़ने से वहां नहा रहे लोग फंस गए. एक युवक की डूबने से मौत हो गई है.

FLASHFLOODS COURTALLAM WATERFALLS
भागने लगे लोग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 6:11 PM IST

तेनकासी/चेन्नई (तमिलनाडु): तमिलनाडु के तेनकासी जिले में शुक्रवार सुबह से भारी बारिश के कारण कोर्टालम ऐंथरुवी (पांच झरने) क्षेत्र में पर्यटकों के नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पानी का स्तर बढ़ने के कारण नहाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

देखिए वीडियो (ETV Bharat)

दोपहर करीब 2.30 बजे, जब पर्यटकों का एक समूह पुराने कोर्टालम झरने में नहा रहा था, पश्चिमी घाट में अचानक बारिश से बाढ़ आ गई. अनजाने में कई पर्यटक मदद के लिए चिल्लाने लगे. झरने के पास तैनात कुछ पुलिस कर्मी और दुकानदार पर्यटकों की मदद के लिए दौड़ पड़े. इससे पहले कि हर कोई सुरक्षित पहुंच पाता, पानी ने झरने से कार पार्क तक जाने वाली ऊंची सीढ़ियां डूब गईं.

Courtallam waterfalls
बढ़ा झरने का पानी (ETV Bharat)

जब पर्यटक बाहर निकलने में कामयाब हुए तो उन्हें पता चला कि पलायमकोट्टई में एनजीओ कॉलोनी का 11वीं कक्षा का छात्र अश्विन बह गया है. वह अपने रिश्तेदारों के साथ कोर्टालम आया था. कलेक्टर ए.के. कमल किशोर एवं पुलिस अधीक्षक टी.पी. तलाशी अभियान शुरू करने के लिए अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. झरने से करीब 500 मीटर दूर चट्टानों के बीच फंसा अश्विन का शव शाम 5.10 बजे निकाला गया. इस घटना के बाद फिलहाल पानी का स्तर बढ़ने के कारण यहां नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ये भी पढ़ें

Watch: देखते-देखते पानी में बह गया युवक, मोबाइल में कैद हुई घटना

तेनकासी/चेन्नई (तमिलनाडु): तमिलनाडु के तेनकासी जिले में शुक्रवार सुबह से भारी बारिश के कारण कोर्टालम ऐंथरुवी (पांच झरने) क्षेत्र में पर्यटकों के नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पानी का स्तर बढ़ने के कारण नहाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

देखिए वीडियो (ETV Bharat)

दोपहर करीब 2.30 बजे, जब पर्यटकों का एक समूह पुराने कोर्टालम झरने में नहा रहा था, पश्चिमी घाट में अचानक बारिश से बाढ़ आ गई. अनजाने में कई पर्यटक मदद के लिए चिल्लाने लगे. झरने के पास तैनात कुछ पुलिस कर्मी और दुकानदार पर्यटकों की मदद के लिए दौड़ पड़े. इससे पहले कि हर कोई सुरक्षित पहुंच पाता, पानी ने झरने से कार पार्क तक जाने वाली ऊंची सीढ़ियां डूब गईं.

Courtallam waterfalls
बढ़ा झरने का पानी (ETV Bharat)

जब पर्यटक बाहर निकलने में कामयाब हुए तो उन्हें पता चला कि पलायमकोट्टई में एनजीओ कॉलोनी का 11वीं कक्षा का छात्र अश्विन बह गया है. वह अपने रिश्तेदारों के साथ कोर्टालम आया था. कलेक्टर ए.के. कमल किशोर एवं पुलिस अधीक्षक टी.पी. तलाशी अभियान शुरू करने के लिए अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. झरने से करीब 500 मीटर दूर चट्टानों के बीच फंसा अश्विन का शव शाम 5.10 बजे निकाला गया. इस घटना के बाद फिलहाल पानी का स्तर बढ़ने के कारण यहां नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ये भी पढ़ें

Watch: देखते-देखते पानी में बह गया युवक, मोबाइल में कैद हुई घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.