ETV Bharat / bharat

रुड़की में विशेष समुदाय के युवक पर धार्मिक स्थल को अपवित्र करने का आरोप, पुलिस ने भेजा जेल

हरिद्वार के रुड़की में पुलिस ने विशेष समुदाय के युवक को धार्मिक स्थल अपवित्र करने के आरोपी में गिरफ्तार किया है.

roorkee
घटना के बाद ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में धार्मिक स्थल को अपवित्र करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक ने धार्मिक स्थल पर खून चढ़ाया है. इस घटना से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भी भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव का है. बताया जा रहा है कि विशेष समुदाय का युवक रविवार देर शाम को धार्मिक स्थल में घुसा. इसके बाद आरोपी ने खून चढ़ाकर मंदिर को अपवित्र किया. इसी बीच खेत से लौट रहे ग्रामीण की नजर धार्मिक स्थल से निकलते हुए विशेष समुदाय के युवक पर पड़ गई.

ग्रामीण ने युवक से धार्मिक स्थल के अंदर जाने का कारण पूछा तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. ग्रामीण ने देखा कि युवक के हाथ की एक उंगली से खून बह रहा था. इसके बाद ग्रामीण ने मंदिर में जाकर देखा तो खून लगा हुआ था. इसी दौरान मौके पर अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए और युवक को पकड़ लिया गया. वहीं, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. ये खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. उधर सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-बल तैनात किया गया है. ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. ग्रामीणों ने युवक पर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस जांच में यह मामला सामने आया है कि युवक तंत्र विद्या सीख रहा है. सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि तंत्र विद्या का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है.

पढ़ें--

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में धार्मिक स्थल को अपवित्र करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक ने धार्मिक स्थल पर खून चढ़ाया है. इस घटना से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भी भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव का है. बताया जा रहा है कि विशेष समुदाय का युवक रविवार देर शाम को धार्मिक स्थल में घुसा. इसके बाद आरोपी ने खून चढ़ाकर मंदिर को अपवित्र किया. इसी बीच खेत से लौट रहे ग्रामीण की नजर धार्मिक स्थल से निकलते हुए विशेष समुदाय के युवक पर पड़ गई.

ग्रामीण ने युवक से धार्मिक स्थल के अंदर जाने का कारण पूछा तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. ग्रामीण ने देखा कि युवक के हाथ की एक उंगली से खून बह रहा था. इसके बाद ग्रामीण ने मंदिर में जाकर देखा तो खून लगा हुआ था. इसी दौरान मौके पर अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए और युवक को पकड़ लिया गया. वहीं, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. ये खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. उधर सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-बल तैनात किया गया है. ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. ग्रामीणों ने युवक पर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस जांच में यह मामला सामने आया है कि युवक तंत्र विद्या सीख रहा है. सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि तंत्र विद्या का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.