श्रीगंगानगर: सीमा पार से पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश करता रहता है. मंगलवार को भी श्रीगंगानगर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 2 किलो हेरोइन बरामद की गई है. इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए है.
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने सीमा पार से आ रहे मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रखा है. जिसके तहत जिला विशेष पुलिस टीम के सदस्य मंगत को सूचना मिली कि एक युवक हेरोइन की तस्करी की कोशिश करने जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने अपना जाल बिछाया और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गांव धनुर में एक युवक को काबू कर लिया. यह युवक पैदल ही जा रहा था. जब इस युवक की तलाशी ली गई, तो उसके पास एक थैली में 2 किलो हेरोइन बरामद हुई. मौके पर पहुंचे श्री करनपुर सर्कल के सीओ संजीव चौहान ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि सीमा पार से आने वाली हेरोइन को अधिकतर पंजाब ले जाया जाता है. इस लोकल नेटवर्क को तोड़ने के तहत पुलिस ने पिछले कुछ समय में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि आज बरामद की गई हेरोइन पाकिस्तान से कब आई और किस क्षेत्र में आई, इसके बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.