बेंगलुरु: सड़क पर खेल रहे एक 5 साल के बच्चे की उस समय मौत हो गई, जब कार चलाना सीख रहे युवक ने गलती से एक्सीलेटर पर जोर से पैर रख दिया. घटना रविवार सुबह 10.30 बजे बेंगलुरु के जीवन भीम नगर ट्रैफिक स्टेशन के तहत मुरुगेश पाल्या के कलप्पा लेआउट की है. पुलिस ने बताया कि बच्चे का नाम आरव था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम देवराज है. उसने गाड़ी चलाना न जानते हुए कार चला दी. युवक का परिवार किराए की कार से एक रिहायशी इलाके के पास पहुंचा था. पिता ने बेटे से कहा कि वह कार में ही रहे. लेकिन युवक ड्राइवर की सीट पर बैठ गया और एक्सीलेटर पर पैर रख दिया.
नतीजा यह हुआ कि वह कार का नियंत्रण खो बैठा. कार पहले सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहन से टकरा गई. बाद में घर के सामने खेल रहे बच्चे को टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए आगे निकल गई. पुलिस ने बताया कि परिणामस्वरूप लड़के आरव की मौके पर ही मौत हो गई.
जीवन भीम नगर ट्रैफिक स्टेशन पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया और जांच की. पुलिस ने बताया कि कार चला रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है.