जींद : अकसर कहा जाता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देख संभल कर दोस्ती करें क्योंकि आप नहीं जानते कि सामने वाला कैसा है. उसका असली प्रोफाइल क्या है और आपको वो क्या बता रहा है. लेकिन कई लोग ऐसी चेतावनियों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं और बड़े धोखे का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है हरियाणा के जींद की रहने वाली एक युवती के साथ जिसे राजस्थान के एक युवक ने अपना शिकार बनाया और रेप के बाद ब्लैकमेल करता रहा.
आईपीएस अफसर बताकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती : जींद के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती ने शहर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वो कॉलेज में पढ़ाई करती है और उसके मोबाइल में इंस्टाग्राम है जिसके जरिए उसकी जान पहचान राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले अजय के साथ हुई. अजय ने युवती को झांसे में लेते हुए बताया कि वो आईपीएस ऑफिसर है. इसके बाद उसकी अजय के साथ काफी दिनों तक बातचीत होती रही. बाद में अजय ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और 8 लाख रुपए की डिमांड रखी. इस बीच दोनों में बातचीत होती रही और दोस्ती होने के बाद अजय जींद आया और उसे नशीला पदार्थ पिलाकर एक होटल में ले गया. वहीं पर उसने युवती के साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बना डाला.
युवती को दी जान से मारने की धमकी : वीडियो को वायरल करने का डर दिखाकर युवक ने फरवरी से जून महीने तक कई बार युवती के साथ रेप किया. इसके बाद युवक ने युवती से तीन लाख रुपये, सोने की चूड़ी, एक मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट भी ले लिया और युवती को ये सब किसी को ना बताने की धमकी दी. युवक ने कहा कि अगर युवती ने इस बारे में किसी को कुछ भी बताया तो वो उसे जान से मार डालेगा. युवती ने इसके बाद बिना डरे सारे मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. शहर थाना की जांच अधिकारी एएसआई रीना रानी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हनुमानगढ़ के वार्ड नौ के दीपलाना बारनी से गिरफ्तार कर पांच दिन की रिमांड पर ले लिया और आरोपी से 3 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में जमकर बरसेंगे बादल, 3 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी
ये भी पढ़ें : हरियाणा कांग्रेस MLA पर ED रेड में बड़ा खुलासा, 1.42 करोड़ रुपए जब्त, 32 बेनामी फ्लैट और जमीनें मिली
ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव के लिए केजरीवाल की 5G लॉन्च, फ्री बिजली और इलाज, महिलाओं को हर माह हजार रुपये