आगरा: रामचरित को लेकर विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले राष्ट्रीय सोशित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद पर भाषण देते समय जूता फेंकने का मामला सामने आया है. स्वामी प्रसाद मौर्या पैंतीखेड़ा में मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी जनता के बीच बैठा एक व्यक्ति उठा और स्वामी प्रसाद के ऊपर जूता फेंका. हालांकि जूता स्वामी प्रसाद को लगा नहीं. वहीं, जूता फेंक कर भाग रहे युवक को वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, आगरा में शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को पहले अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी ने काले झंडे दिखाये और बाद स्याही फेंकी. इसके बाद जब फतेहाबाद के पैतिखेडा सती मंदिर पर स्वामी प्रसाद मौर्य जनसभा कर रहे थे तो योगी यूथ ब्रिगेड के योगी यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ ने उन पर जूता फेंका. जिससे जनसभा में खलबली मच गई. गनीमत रही कि जूता स्वामी प्रसाद मौर्य को नहीं लगा. योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने इस घटना की पूरी जिम्मेदारी ली है. योगी यूथ ब्रिगेड ने कहा कि रामचरितमानस पर दिए गए बयान और हिंदू विरोधी बयान के चलते स्वामी प्रसाद का यह हश्र किया गया है.
योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने कहा कि ब्राह्मणों को राक्षस कहने वाले, साधु संतों को आतंकवादी कहने वाले, हिंदू धर्म को पाखंड बताने वाले और रामचरितमानस की प्रतिया जलाने वाले का इसी प्रकार विरोध होगा. ऐसे आसामाजिक तत्वों को आगरा की धरती पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- भाजपा संविधान विरोधी, सरकार आरक्षण खत्म करने पर आमादा