ETV Bharat / bharat

दलित छात्र अतुल की मदद को आगे आई योगी सरकार, IIT धनबाद में एडमिशन का उठाएगी शुरुआती खर्च - CM Yogi help Dalit student Atul

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

फीस न जमा कर पाने के कारण दलित छात्र अतुल कुमार का आईआईटी धनबाद में दाखिला रुक गया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उसका फिर दाखिला कराने के लिए शुरूआती खर्च उठाएगी योगी सरकार

Etv Bharat
आईआईटी धनबाद में अतुल के एडमिशन का रास्ता साफ (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ: मुजफ्फरनगर के रहने वाले दलित छात्र अतुल कुमार को आईआईटी धनबाद में प्रवेश दिलाने के लिए अब यूपी सरकार मदद के लिए आगे आई है. प्रदेश की छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्र की मदद की जाएगी. समाज कल्याण विभाग ने आईआईटी धनबाद में एडमिशन का शुरूआती खर्च की राशि को स्कॉलरशिप के माध्यम से वहन करेगा. सरकार की तरफ से जारी इस संबंध में सूचना जारी की गई है. वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से आईआईटी धनबाद के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा भी हुई है.

बता दें कि, जिले के टिटोडा गांव निवासी राजेंद्र कुमार के बेटे अतुल कुमार का आईआईटी धनबाद में प्रवेश फीस जमा न हो पाने के कारण रुक गया था. दिहाड़ी मजदूर के बेटे अतुल ने आईआईटी जेईई परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच में सीट पाई थी. लेकिन 24 जून तक फीस जमा न कर पाने के कारण उसका एडमिशन अटक गया. जिसके बाद परिवार ने इस मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप और मामले के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आने के बाद सरकार ने छात्र की पूरी मदद करने का निर्णय लिया. मुख्यमंत्री ने तुरंत निर्देश देते हुए छात्र अतुल के लिए हर संभव सहायता सुनिश्चित करने को कहा.

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने छात्र के परिजनों से फोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार छात्र की पूरी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी. साथ ही, योगी सरकार ने आईआईटी धनबाद से भी संपर्क कर एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार न सिर्फ छात्र अतुल की शुरुआती फीस जमा की जाएगी, बल्कि चार साल की पूरी पढ़ाई के दौरान लगने वाली फीस भी स्कॉलरशिप के जरिए दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट ने मजदूर के बेटे को दी बड़ी राहत, IIT धनबाद में मिलेगा दाखिला, फीस जमा नहीं करने की वजह से गंवाई थी सीट

लखनऊ: मुजफ्फरनगर के रहने वाले दलित छात्र अतुल कुमार को आईआईटी धनबाद में प्रवेश दिलाने के लिए अब यूपी सरकार मदद के लिए आगे आई है. प्रदेश की छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्र की मदद की जाएगी. समाज कल्याण विभाग ने आईआईटी धनबाद में एडमिशन का शुरूआती खर्च की राशि को स्कॉलरशिप के माध्यम से वहन करेगा. सरकार की तरफ से जारी इस संबंध में सूचना जारी की गई है. वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से आईआईटी धनबाद के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा भी हुई है.

बता दें कि, जिले के टिटोडा गांव निवासी राजेंद्र कुमार के बेटे अतुल कुमार का आईआईटी धनबाद में प्रवेश फीस जमा न हो पाने के कारण रुक गया था. दिहाड़ी मजदूर के बेटे अतुल ने आईआईटी जेईई परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच में सीट पाई थी. लेकिन 24 जून तक फीस जमा न कर पाने के कारण उसका एडमिशन अटक गया. जिसके बाद परिवार ने इस मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप और मामले के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आने के बाद सरकार ने छात्र की पूरी मदद करने का निर्णय लिया. मुख्यमंत्री ने तुरंत निर्देश देते हुए छात्र अतुल के लिए हर संभव सहायता सुनिश्चित करने को कहा.

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने छात्र के परिजनों से फोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार छात्र की पूरी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी. साथ ही, योगी सरकार ने आईआईटी धनबाद से भी संपर्क कर एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार न सिर्फ छात्र अतुल की शुरुआती फीस जमा की जाएगी, बल्कि चार साल की पूरी पढ़ाई के दौरान लगने वाली फीस भी स्कॉलरशिप के जरिए दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट ने मजदूर के बेटे को दी बड़ी राहत, IIT धनबाद में मिलेगा दाखिला, फीस जमा नहीं करने की वजह से गंवाई थी सीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.