यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में एक घर के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पत्नी ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगा दिए और घर के बाहर जमकर हंगामा किया. हालात ये हो गए कि मौके पर पुलिस पहुंची, तब कहीं जाकर पूरा मामला शांत हुआ.
पति के घर के बाहर बीवी का बवाल
यमुनानगर में कन्हैया साहब चौक के पास एक कॉलोनी में बीवी ने अचानक से गेट के बाहर चिल्लाना शुरू कर दिया. महिला वहां लगातार पति के खिलाफ चिल्लाए जा रही थी. महिला का आरोप था कि घर के गेट पर ताला लगा दिया गया है और उसका पति उसे घर में घुसने नहीं दे रहा है, जिसके बाद उसने हंगामा करना शुरू कर दिया. महिला ने इस दौरान अपने ससुरालवालों के साथ पति पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए. महिला ने कहा कि उसके पति ने उसके पूरे पैसे हड़प लिए हैं और वो दूसरी लड़की को अपने साथ रखता है. पत्नी के आरोपों के मुताबिक धोखे से पति ने उसके प्लॉट को बेचा और पूरा पैसा हड़प लिया. यही नहीं बल्कि महिला ने आगे बताते हुए कहा कि उसके पति ने ज्यादा सुंदर दिखने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाया और फिर वो दूसरी लड़की को घर में ले आया. उसने अपने पति पर कई महिलाओं के साथ अफेयर होने का आरोप भी लगाया. महिला ने कहा कि अब वो किसी दूसरी महिला को अपने साथ घर में रखता है और उसके बच्चे को भी उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : अंबाला में पत्नी का टॉर्चर, पति को वाइपर के डंडे से पीटा, मोबाइल में कैद हुई घटना
ये भी पढ़ें : 'दुबली-पतली' कहते हुए इंची टेप से नापते थे हाइट, दहेज के लिए हुई प्रताड़ित, डॉक्टर बीवी से हैवान पति करता था 'गंदी हरकत'
पुलिसकर्मियों ने शांत करवाया मामला
महिला की आवाज़ सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां जमा हो गए और पीड़िता की वकील भी मौके पर पहुंची. इसके बाद पूरे मामले की ख़बर पुलिस की दी गई और फिर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ बातचीत करके पूरे मामले को शांत कराया और घर के अंदर से लगा ताला खुलवाया. तब कहीं जाकर आस-पड़ोस के लोगों ने चैन की सांस ली. हालांकि पूरे मामले में महिला के पति का पक्ष सामने नहीं आया है. गांधीनगर थाने के पुलिसकर्मी सुभाष चंद्र ने बताया कि इनकी शिकायत पहले भी महिला थाने में पहुंची हुई है. फिलहाल मामले को शांत कर दिया गया है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें : जीवन संगिनी के जाने का गम भारी, पत्नी की मौत के बाद पति ने कर ली खुदकुशी