यमुनानगर : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूली बस हादसे के 4 दिनों बाद फिर से स्कूली बच्चों के साथ हादसा हो गया है. ताज़ा मामला यमुनानगर का है, जहां पर स्कूली स्टूडेंट्स के साथ बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिससे एक बार फिर से हरियाणा में स्कूल जा रहे बच्चों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है.
स्कूली बच्चों से भरे ऑटो की टक्कर
यमुनानगर में रेड लाइट क्रॉस करते वक्त स्कूली बच्चों से भरे ऑटो की बाइक के साथ टक्कर हो गई. इस हादसे में 1 स्कूली छात्रा की मौत हो गई है, जबकि 6 स्कूली बच्चे घायल हैं. साफ है कि महेंद्रगढ़ स्कूली बस हादसे के बाद भी प्रशासन ने अभी तक कोई सबक नहीं सीखा है. यमुनानगर में कमानी चौक के पास रेड लाइट क्रॉस करते वक्त ऑटो और बाइक की ये भीषण टक्कर हुई है. हादसे के बाद ट्रैफिक SHO रामपाल समेत तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. इस दौरान वहां भारी भीड़ भी जमा हो गई. सड़क हादसे में तीसरी क्लास में पढ़ने वाली हिमानी नाम की छात्रा की जान चली गई है. हादसे में हिमानी बुरी तरह से घायल हो गई थी जिसके बाद उसे यमुनानगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां पर डॉक्टर उसकी ज़िंदगी बचा ना सके. वहीं इस सड़क हादसे में घायल बाकी 6 बच्चों को यमुनानगर के अस्पताल में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें : हरियाणा में दुर्गाष्टमी पर स्कूलों के समय में बदलाव, सुबह 10 बजे खुलेंगे स्कूल, दोपहर 2.30 बजे होगी छुट्टी
ये भी पढ़ें : एक्शन मोड में पुलिस प्रशासन, हरियाणा में धड़ल्ले से काटे जा रहे स्कूल बसों के चालान
ऑटो सवार स्कूल छात्रा की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूली बच्चों से भरा ऑटो रिक्शा यमुनानगर में कमानी चौक पर रेड लाइट से निकल रहा था, तभी बाइक सवार के साथ ऑटो की टक्कर हो गई और ऑटो बेकाबू होकर पलट गया. टक्कर के बाद ऑटो में सवार हिमानी नाम की छात्रा रोड पर गिर गई जिसके चलते उसे काफी ज्यादा चोटें आई और अस्पताल ले जाने पर उसने दम तोड़ दिया. हादसे से लोगों में नाराज़गी देखने को मिल रही है. यमुनानगर सिटी थाना पुलिस ने हादसे के बाद आरोपी बाइक ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : निजी स्कूल बसों की स्पीड लिमिट तय, 30 KM प्रति घंटे से ज्यादा नहीं होगी रफ्तार