वाराणसी: कुश्ती नेशनल फेडरेशन कप में गुरुवार को यूपी की महिला पहलवानों का जलवा रहा. आयोजन के दूसरे दिन 25 राज्यों की टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसमें यूपी की टीम ने सबसे ज्यादा अंक हासिल करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की.
किस टीम को मिले कितने अंक
यूपी की महिला टीम ने फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में असाधारण प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 159 अंक हासिल किए और चैंपियन खिताब अपने नाम किया. 153 अंक लेकर दिल्ली दूसरे और 143 अंकों के साथ हरियाणा की टीम तीसरे स्थान पर रही. बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के तत्वधान में श्री सर्वेश्वरी समूह अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम द्वार आयोजित फ़ेडरेशन कप (सीनियर) 2024 का आयोजन बीएचयू के महाराजा विभूति नारायण सिंह इनडोर हाल में चल रहा है.
परिणाम पर एक नजर
1. प्रतियोगिता के 50 किलोग्राम भार वर्ग में मध्य प्रदेश की माधुरी पटेल ने स्वर्ण पदक जीता. चंडीगढ़ की गुंजन को रजत एवं झारखंड की रिम्पा और यूपी की चंचल को कांस्य पदक मिला.
2. 53 केजी भार वर्ग में मध्य प्रदेश की शिवानी ने स्वर्ण जीता. हरियाणा की कृति को रजत, दिल्ली की शीतल और यूपी की जूली को कांस्य पदक प्राप्त हुआ.
3. 55 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की बबली को स्वर्ण, यूपी की मानसी को रजत व कर्नाटक की ऐश्वर्या एवं राजस्थान की दीक्षा को कांस्य पदक हासिल हुआ.
4. वहीं 57 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली की नेहा ने स्वर्ण पदक पर अपना नाम लिखाया. यूपी की साधना पाल को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. राजस्थान की निशा व हरियाणा की शिल्पा को कांस्य पदक मिला.
5. 59 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की नितिका को स्वर्ण, यूपी की पूजा यादव को रजत, महाराष्ट्र की आकांक्षा व दिल्ली की उन्नति राठौर को कांस्य पदक हासिल हुआ.
6. 62 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की रेंशी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. मेजबान यूपी की पूजा और महाराष्ट्र की स्रिस्टी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ.
7. 65 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मे यूपी की फ्रीडम यादव ने स्वर्ण पदक पर अपना नाम लिखाया. उन्होंने दिल्ली की पहलवान मंजू को कांटे के मुकाबले में परास्त कर स्वर्ण जीता. मंजू को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. कर्नाटक की सुजाता और बिहार की जूही को कांस्य पदक प्राप्त हुआ.
8. 68 केजी भार वर्ग में हरियाणा की सारिका ने स्वर्ण, दिल्ली की सुमित्रा ने रजत एवं चंडीगढ़ की दीपिका और राजस्थान की माया ने कांस्य पदक जीता.
9. 72 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली की श्रृष्टि ने गोल्ड जीता. महाराष्ट्र की रेशमा को रजत, गुजरात की सनोफर और राजस्थान की तनु को कांस्य पदक हासिल हुआ.
10. 76 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली की बिपाशा ने स्वर्ण, राजस्थान की आकृति को रजत, पंजाब की जसप्रीत एवं मध्य प्रदेश प्रांजल को कांस्य पदक प्राप्त हुआ.
पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू एवं यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष करण भूषण सिंह ने विजेता पहलवानों को मेडल, ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए. महिला पहलवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत भूमि पर सदा-सदा से नारी शक्ति का प्रभुत्व रहा है. कार्यक्रम का संचालन प्रताप शंकर दुबे ने किया. कार्यक्रम संयोजक राजीव सिंह रानू ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्रम व स्मृति चिह्न प्रदान कर किया.
नरसिंह यादव एथलीट कमीशन के अध्यक्ष बने
वहीं यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के निर्देश पर पहली बार हुए एथलीट कमीशन के चुनाव में उत्तर प्रदेश के लाल और वर्तमान में महाराष्ट्र से खेलने वाले नरसिंह यादव को अध्यक्ष चुना गया है. यह कमीशन पहलवानों और भारतीय कुश्ती संघ के बीच एक महत्वपूर्ण मजबूत पुल का काम करेगा. जिसमें नरसिंह यादव अध्यक्ष के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे. इस प्रक्रिया में कुल आठ बड़े पहलवानों व कुश्ती से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया था. इसमें उत्तर प्रदेश से भारती बघेल, गुजरात से खुशबू एस पवार, महाराष्ट्र से नरसिंह यादव, हरियाणा से निक्की, झारखंड से राजीव रंजन, दिल्ली से साहिल, केरल से स्मिता और पश्चिम बंगाल से श्वेता दुबे चुनाव में खड़े हुए थे. इनमें 25 राज्यों के कुल 50 खिलाड़ियों ने वोटिंग की. यह प्रक्रिया बुधवार को पूरी हुई. इसमें झारखंड के राजीव रंजन को छोड़कर बाकी सभी ने जीत हासिल की थी.