ETV Bharat / bharat

घाटे में जा रही दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय साइकिल इंडस्ट्री, जानें क्या है कारण - Bicycle Industry Crisis - BICYCLE INDUSTRY CRISIS

Cycle Industry : लुधियाना के भोगल उद्योग के साथ भारत यूरोप को साइकिल पार्ट्स निर्यात करने वाला पहला देश था. लेकिन अब चीन की तकनीक और सस्ते मटेरियल के कारण भारतीय साइकिलों की मांग खत्म होती जा रही है.

Cycle Industry
साइकिल उद्योग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2024, 5:50 PM IST

लुधियाना: भारत दुनिया में साइकिलों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है जबकि चीन पहले स्थान पर है. भारत प्रति वर्ष करीब 5 करोड़ साइकिलें बना रहा है जबकि चीन सालाना करीब 22 करोड़ साइकिलें बना रहा है. चीन अब दुनिया पर अपनी पकड़ बना चुका है. भारत चीन से करीब 101 लाख अरब डॉलर का आयात कर रहा है जबकि निर्यात घटकर 16 लाख अरब डॉलर रह गया है.

लुधियाना की भोगल इंडस्ट्री ने किया शुभारंभ: चीन ने साइकिल उद्योग में यूरोप को पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. जहां कभी भारत का दबदबा था भारत ने लुधियाना की भोगल इंडस्ट्रीज के साथ 1962 में यूरोप को सबसे पहले साइकिल पार्ट्स का निर्यात किया था. लेकिन अब चीन ने इस पर कब्जा कर लिया है क्योंकि चीनी तकनीक और सस्ते माल के कारण भारतीय साइकिलों की मांग खत्म होती जा रही है.

नई तकनीक में पीछे है भारत: उन्नत तकनीक के कारण चीन लगातार साइकिल उद्योग में आगे बढ़ रहा है. इसमें गियर ज्यादा हैं, जबकि भारत अभी भी सिर्फ गियर ही बना पा रहा है, विदेशों से आयात कर रहा है.

डीलरशिप बनकर रह गया है भारतीय बाजार: साथ ही चीन ने कार्बन से आगे की तकनीक खोज ली है, लेकिन हम अभी भी सरकारी नीतियों के कारण पीछे हैं क्योंकि नई तकनीक हमारे पास नहीं आ रही है. इस वजह से भारत का बाजार अब डीलरशिप बनकर रह गया है जो चीन से कच्चा माल खरीदता है और उस पर लेबल लगाकर यहां बेचता है.

विश्व प्रदर्शनी: अवतार सिंह भोगल ने बताया कि 'हाल ही में वह यूरोप में आयोजित विश्व प्रदर्शनी में गए थे, तो भारतीय साइकिल का सबसे ऊंचा मॉडल चीन द्वारा बनाए गए सबसे निचले मॉडल जैसा था. इस वजह से अब भारतीय साइकिल को विदेशों में पसंद नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से भारतीय साइकिल का निर्यात बहुत कम हो गया है. अब भारत से हर साल करीब 5 लाख साइकिल ही निर्यात की जा रही हैं उनकी तकनीक इतनी मजबूत है कि हम उनसे मुकाबला नहीं कर सकते क्योंकि हमारे बुजुर्गों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर साइकिल बनाना शुरू किया था. अब सरकारों के असहयोग के कारण हम नुकसान उठा रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि अगर सरकार नई तकनीक लेकर आए तो भारतीय बाजार फिर से सक्रिय हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

जानें, साइकिल चलाने के क्या हैं फायदे, कैसे हुआ था इसका आविष्कार - Benefits Of Cycling

लुधियाना: भारत दुनिया में साइकिलों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है जबकि चीन पहले स्थान पर है. भारत प्रति वर्ष करीब 5 करोड़ साइकिलें बना रहा है जबकि चीन सालाना करीब 22 करोड़ साइकिलें बना रहा है. चीन अब दुनिया पर अपनी पकड़ बना चुका है. भारत चीन से करीब 101 लाख अरब डॉलर का आयात कर रहा है जबकि निर्यात घटकर 16 लाख अरब डॉलर रह गया है.

लुधियाना की भोगल इंडस्ट्री ने किया शुभारंभ: चीन ने साइकिल उद्योग में यूरोप को पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. जहां कभी भारत का दबदबा था भारत ने लुधियाना की भोगल इंडस्ट्रीज के साथ 1962 में यूरोप को सबसे पहले साइकिल पार्ट्स का निर्यात किया था. लेकिन अब चीन ने इस पर कब्जा कर लिया है क्योंकि चीनी तकनीक और सस्ते माल के कारण भारतीय साइकिलों की मांग खत्म होती जा रही है.

नई तकनीक में पीछे है भारत: उन्नत तकनीक के कारण चीन लगातार साइकिल उद्योग में आगे बढ़ रहा है. इसमें गियर ज्यादा हैं, जबकि भारत अभी भी सिर्फ गियर ही बना पा रहा है, विदेशों से आयात कर रहा है.

डीलरशिप बनकर रह गया है भारतीय बाजार: साथ ही चीन ने कार्बन से आगे की तकनीक खोज ली है, लेकिन हम अभी भी सरकारी नीतियों के कारण पीछे हैं क्योंकि नई तकनीक हमारे पास नहीं आ रही है. इस वजह से भारत का बाजार अब डीलरशिप बनकर रह गया है जो चीन से कच्चा माल खरीदता है और उस पर लेबल लगाकर यहां बेचता है.

विश्व प्रदर्शनी: अवतार सिंह भोगल ने बताया कि 'हाल ही में वह यूरोप में आयोजित विश्व प्रदर्शनी में गए थे, तो भारतीय साइकिल का सबसे ऊंचा मॉडल चीन द्वारा बनाए गए सबसे निचले मॉडल जैसा था. इस वजह से अब भारतीय साइकिल को विदेशों में पसंद नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से भारतीय साइकिल का निर्यात बहुत कम हो गया है. अब भारत से हर साल करीब 5 लाख साइकिल ही निर्यात की जा रही हैं उनकी तकनीक इतनी मजबूत है कि हम उनसे मुकाबला नहीं कर सकते क्योंकि हमारे बुजुर्गों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर साइकिल बनाना शुरू किया था. अब सरकारों के असहयोग के कारण हम नुकसान उठा रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि अगर सरकार नई तकनीक लेकर आए तो भारतीय बाजार फिर से सक्रिय हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

जानें, साइकिल चलाने के क्या हैं फायदे, कैसे हुआ था इसका आविष्कार - Benefits Of Cycling

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.