ETV Bharat / bharat

सरकार की आंख और कान होते हैं दिन-रात काम करने वाले ये लोग - World ranger day - WORLD RANGER DAY

World ranger day : बहादुर वन रेंजर्स को सम्मान देने के लिए 31 जुलाई को पूरी दुनिया में वर्ल्ड रेंजर्स डे मनाया जाता है. रेंजर्स की जिंदगी कठिन होने के साथ ही प्रतिदिन चुनौतियों से भरी होती है.

importance of forest rangers
विश्व रेंजर दिवस (Pexel)
author img

By IANS

Published : Jul 31, 2024, 9:58 AM IST

Updated : Jul 31, 2024, 11:25 AM IST

नई दिल्ली : दुनिया में जंगलों और वन्य जीव-जंतुओं को बचाने की जिम्मेदारी वन रेंजरों के कंधों पर होती है. रेंजर्स की जिंदगी बड़ी ही कठिन होने के साथ प्रतिदिन चुनौतियों से भरी हुई होती है. उन्हें एक तरफ घने जंगल, गहरे पानी और ऊंचे पर्वतों में हर मौसम में वन्य जीवों के साथ वनों की भी रक्षा करनी पड़ती है. दूसरी तरफ जंगल के खूंखार जानवरों से खुद की भी रक्षा करनी पड़ती है. कई बार वन रेंजर्स खूंखार जानवरों के बीच उनकी देखभाल करते हुए उन्हीं का शिकार भी बन जाते हैं.

इन बहादुर जांबाज वन रेंजर्स को सम्मान देने के लिए 31 जुलाई को पूरी दुनिया में वर्ल्ड रेंजर्स डे मनाया जाता है. इस दिन उन वन रेंजर्स के कामों की सराहना की जाती है, जो अपनी जान की परवाह किए बिना खतरों के बीच जंगलों और वन्य जीवों को बचाने का काम करते हैं. साथ ही ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले रेंजर्स को श्रद्धांजलि भी इसी दिन अर्पित की जाती है.

विश्व रेंजर दिवस थीम : World Ranger Day 2024 Theme
इस वर्ष विश्व रेंजर दिवस की थीम 30 बाय 30 है जो कि 2022 के संयुक्त राष्ट्र जैविक विविधता सम्मेलन(COP15)पर आधारित है, जहां विश्व के नेता और निर्णयकर्ता वैश्विक जैव विविधता (Global Biodiversity Framework) की रूपरेखा पर सहमत हुए थे.

वर्ल्ड रेंजर डे की शुरुआत 31 जुलाई 1992 को इंटरनेशनल रेंजर्स फाउंडेशन (आईआरएफ) की स्थापना के अवसर पर हुई थी. इंग्लैंड के पीक नेशनल पार्क में इंटरनेशनल रेंजर्स फाउंडेशन की स्थापना के बाद कंट्रीसाइड मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए), स्कॉटिश कंट्रीसाइड रेंजर्स एसोसिएशन (एससीआरए) और यूएस एसोसिएशन ऑफ नेशनल पार्क रेंजर्स (एएनपीआर) के बीच एक समझौते के बाद पूरी दुनिया में वन रेंजर्स के लिए कुछ किए जाने के बारे में सोचा जाने लगा.

वर्ष 2007 में इंटरनेशनल रेंजर्स फाउंडेशन की स्थापना की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर दुनिया में पहली बार विश्व रेंजर दिवस (वर्ल्ड रेंजर्स डे) मनाया गया. बता दें, रेंजर ट्रेंड सिपाहियों की एक ऐसी फौज होता है, जिसे जंगलों और प्राकृतिक विरासत के संरक्षण और सुरक्षा का जिम्मा दिया जाता है. इनकी पुलिस की तर्ज पर अपना ड्रेस कोड होता है.

दुनिया में जलवायु परिवर्तन और वन्यजीवों के अवैध शिकार की चुनौतियों के बीच वन रेंजर हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. वह वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम करते हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रेंजर पूरी दुनिया में वन्य जीवन और वनों पर सरकार के आंख और कान होते हैं.

ये भी पढ़ें-

Hug Your Kids : क्यों जरूरी है बच्चों को झप्पी देना, Global Hug Your Kids Day पर विशेष

नई दिल्ली : दुनिया में जंगलों और वन्य जीव-जंतुओं को बचाने की जिम्मेदारी वन रेंजरों के कंधों पर होती है. रेंजर्स की जिंदगी बड़ी ही कठिन होने के साथ प्रतिदिन चुनौतियों से भरी हुई होती है. उन्हें एक तरफ घने जंगल, गहरे पानी और ऊंचे पर्वतों में हर मौसम में वन्य जीवों के साथ वनों की भी रक्षा करनी पड़ती है. दूसरी तरफ जंगल के खूंखार जानवरों से खुद की भी रक्षा करनी पड़ती है. कई बार वन रेंजर्स खूंखार जानवरों के बीच उनकी देखभाल करते हुए उन्हीं का शिकार भी बन जाते हैं.

इन बहादुर जांबाज वन रेंजर्स को सम्मान देने के लिए 31 जुलाई को पूरी दुनिया में वर्ल्ड रेंजर्स डे मनाया जाता है. इस दिन उन वन रेंजर्स के कामों की सराहना की जाती है, जो अपनी जान की परवाह किए बिना खतरों के बीच जंगलों और वन्य जीवों को बचाने का काम करते हैं. साथ ही ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले रेंजर्स को श्रद्धांजलि भी इसी दिन अर्पित की जाती है.

विश्व रेंजर दिवस थीम : World Ranger Day 2024 Theme
इस वर्ष विश्व रेंजर दिवस की थीम 30 बाय 30 है जो कि 2022 के संयुक्त राष्ट्र जैविक विविधता सम्मेलन(COP15)पर आधारित है, जहां विश्व के नेता और निर्णयकर्ता वैश्विक जैव विविधता (Global Biodiversity Framework) की रूपरेखा पर सहमत हुए थे.

वर्ल्ड रेंजर डे की शुरुआत 31 जुलाई 1992 को इंटरनेशनल रेंजर्स फाउंडेशन (आईआरएफ) की स्थापना के अवसर पर हुई थी. इंग्लैंड के पीक नेशनल पार्क में इंटरनेशनल रेंजर्स फाउंडेशन की स्थापना के बाद कंट्रीसाइड मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए), स्कॉटिश कंट्रीसाइड रेंजर्स एसोसिएशन (एससीआरए) और यूएस एसोसिएशन ऑफ नेशनल पार्क रेंजर्स (एएनपीआर) के बीच एक समझौते के बाद पूरी दुनिया में वन रेंजर्स के लिए कुछ किए जाने के बारे में सोचा जाने लगा.

वर्ष 2007 में इंटरनेशनल रेंजर्स फाउंडेशन की स्थापना की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर दुनिया में पहली बार विश्व रेंजर दिवस (वर्ल्ड रेंजर्स डे) मनाया गया. बता दें, रेंजर ट्रेंड सिपाहियों की एक ऐसी फौज होता है, जिसे जंगलों और प्राकृतिक विरासत के संरक्षण और सुरक्षा का जिम्मा दिया जाता है. इनकी पुलिस की तर्ज पर अपना ड्रेस कोड होता है.

दुनिया में जलवायु परिवर्तन और वन्यजीवों के अवैध शिकार की चुनौतियों के बीच वन रेंजर हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. वह वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम करते हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रेंजर पूरी दुनिया में वन्य जीवन और वनों पर सरकार के आंख और कान होते हैं.

ये भी पढ़ें-

Hug Your Kids : क्यों जरूरी है बच्चों को झप्पी देना, Global Hug Your Kids Day पर विशेष

Last Updated : Jul 31, 2024, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.