ETV Bharat / bharat

दरांती, कुदाल चलाने वाली महिलाओं ने थामा बल्ला और गेंद, जमकर की चौके-छक्कों की बरसात - srinagar cricket competition

Womens Cricket Competition in Srinagar Garhwal पर्वतीय क्षेत्रों में अक्सर महिलाएं अपने घरों में काम में भी उलझी रहती हैं. लेकिन महिलाओं को जब मैदान पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिला तो उन्होंने सब को हैरान कर दिया. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी से महिलाओं जो करिश्मा दिखाया, उसे देख कर दर्शक भी देखते रह गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 7:14 PM IST

पहाड़ों पर महिलाओं ने थामा गेंद बल्ला.

श्रीनगर (उत्तराखंड): पहाड़ी क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. यहां लोगों ने अपनी प्रतिभा का लोहा हर क्षेत्र में मनवाया है. इन दिनों उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. यहां दरांती, कुदाल चलाने वाली महिलाओं ने अपने हाथ में बल्ला और गेंद थाम रही हैं. घरों के काम मे उलझी रहने वाली इन महिलाओं ने यहां भी अपने हुनर का जलवा दिखाया और मैदान में जमकर चौके-छक्के लगाए. इस टूर्नामेंट में 40 से 50 वर्षीय महिलाओं ने सभी को मैदान में तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया.

Srinagar Kirtinagar
महिलाओं ने की शानदार बल्लेबाजी

महिलाओं के खेल की जमकर हो रही तारीफ: महिलाओं की खेल प्रतिभा को देख हर कोई बस यही कह रहा है कि अगर इन्हें भी सही समय पर मौका मिलता, तो आज पहाड़ के इन कच्चे मैदानों में खेलने के बजाय वे देश के लिए स्टेडियम में खेलती हुए नजर आती. लेकिन घर गृहस्ती का ख्याल रखने वाली इन महिलाओं ने मैदान में अपने खेल प्रतिभा से हर किसी को प्रभावित किया. इन दिनों खेतीबाड़ी से ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिली रहती है. ऐसे में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक क्षेत्रों में कराया जाता है, जिसमें जितनी उत्सुकता खिलाड़ी दिखाते हैं, उतनी ही दर्शक भी मैच का लुत्फ उठा रहे हैं.

पढ़ें-देहरादून में 'खेलों में महिलाओं की भागीदारी' पर सेमिनार, खिलाड़ी हुईं सम्मानित

5 महिला टीमों के बीच मुकाबला: देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर विकासखंड में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता पहली बार महिलाओं के लिए आयोजित की गई है. इस प्रतियोगिता में 15 से 50 साल की महिलाएं और युवतियां अपने क्रिकेट का हुनर दिखा रही है. इनमें से कई ऐसी प्रतिभावान महिलायें भी हैं जिनको खेलते हुए देखने के लिए दर्शक टकटकी लगाये बैठे रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी इन हुनरमंद खिलाड़ियों के खेलने की शैली की खूब तारीफ हो रही है.

Srinagar Kirtinagar
महिलाओं की खेल प्रतिभा की जमकर हो रही तारीफ

जानिए किस-किस टीम के बीच हुआ मुकाबला: कीर्तिनगर विकासखंड के ग्राम राणीहाट जगत विहार खेल मैदान में हुई पहली महिला किक्रेट प्रतियोगिता हाक्स उफ्ल्डा के नाम रही. प्रतियोगिता में पांच महिला टीमों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच हाक्स उफ्लडा और लैपर्ड श्रीनगर के बीच खेला गया. जिसमें श्रीनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने हाक्स उफ्ल्डा ने 10 विकेट रहते हुए लक्ष्य हासिल कर पहली महिला क्रिकेट प्रतियोगिता अपने नाम की. प्रतियोगिता में कीर्ति देवी ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं प्रतियोगिता में बेहतरीन बल्लेबाजी कर सर्वाधिक 98 रनों बनाने पर आंचल मैन ऑफ द सीरीज चुनी गई. जबकि बेहतरीन बल्लेबाजी का खिताब आंचल, बेस्ट गेंदबाजी का सुनीता, बेस्ट विकेटकीपर उर्मिला और बेस्ट फील्डर प्रीति को चुना गया.
पढ़ें-एक माह में उत्तराखंड का खेल कैलेंडर तैयार करेगी कमेटी, 95 ब्लॉकों में बनेंगे मैदान और मिनी स्टेडियम

महिला खिलाड़ियों ने क्या कहा: वहीं पौड़ी से क्रिकेट खेलने पहुंची उर्मिला बुटोला बताती हैं कि पहाड़ों में संसाधनों का अभाव जरूर है, लेकिन यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूरत है तो उन प्रतिभाओं को मौका व मंच देने की. महिलाओं के लिए आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में महिलाओं का मनोबल बढ़ती है. उन्होंने बताया कि उन्हें मैच खेलने में बहुत मजा आया. वहीं कीर्ति पांडेय ने बताया कि उन्होंने कभी बल्ला नही थामा था आज बल्ला पकड़ा तो खुद पर विश्वास करते हुए बल्लेबाजी कर खूब रन बनाए.

ये थे महिला टीमों के स्पेशल नाम

  • पैंथर्स लक्ष्मोली
  • हाक्स उफ्ल्डा
  • लायन राणीहाट
  • टाइगर नरसरी रोड श्रीनगर
  • लैपर्ड श्रीनगर

पहाड़ों पर महिलाओं ने थामा गेंद बल्ला.

श्रीनगर (उत्तराखंड): पहाड़ी क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. यहां लोगों ने अपनी प्रतिभा का लोहा हर क्षेत्र में मनवाया है. इन दिनों उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. यहां दरांती, कुदाल चलाने वाली महिलाओं ने अपने हाथ में बल्ला और गेंद थाम रही हैं. घरों के काम मे उलझी रहने वाली इन महिलाओं ने यहां भी अपने हुनर का जलवा दिखाया और मैदान में जमकर चौके-छक्के लगाए. इस टूर्नामेंट में 40 से 50 वर्षीय महिलाओं ने सभी को मैदान में तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया.

Srinagar Kirtinagar
महिलाओं ने की शानदार बल्लेबाजी

महिलाओं के खेल की जमकर हो रही तारीफ: महिलाओं की खेल प्रतिभा को देख हर कोई बस यही कह रहा है कि अगर इन्हें भी सही समय पर मौका मिलता, तो आज पहाड़ के इन कच्चे मैदानों में खेलने के बजाय वे देश के लिए स्टेडियम में खेलती हुए नजर आती. लेकिन घर गृहस्ती का ख्याल रखने वाली इन महिलाओं ने मैदान में अपने खेल प्रतिभा से हर किसी को प्रभावित किया. इन दिनों खेतीबाड़ी से ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिली रहती है. ऐसे में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक क्षेत्रों में कराया जाता है, जिसमें जितनी उत्सुकता खिलाड़ी दिखाते हैं, उतनी ही दर्शक भी मैच का लुत्फ उठा रहे हैं.

पढ़ें-देहरादून में 'खेलों में महिलाओं की भागीदारी' पर सेमिनार, खिलाड़ी हुईं सम्मानित

5 महिला टीमों के बीच मुकाबला: देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर विकासखंड में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता पहली बार महिलाओं के लिए आयोजित की गई है. इस प्रतियोगिता में 15 से 50 साल की महिलाएं और युवतियां अपने क्रिकेट का हुनर दिखा रही है. इनमें से कई ऐसी प्रतिभावान महिलायें भी हैं जिनको खेलते हुए देखने के लिए दर्शक टकटकी लगाये बैठे रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी इन हुनरमंद खिलाड़ियों के खेलने की शैली की खूब तारीफ हो रही है.

Srinagar Kirtinagar
महिलाओं की खेल प्रतिभा की जमकर हो रही तारीफ

जानिए किस-किस टीम के बीच हुआ मुकाबला: कीर्तिनगर विकासखंड के ग्राम राणीहाट जगत विहार खेल मैदान में हुई पहली महिला किक्रेट प्रतियोगिता हाक्स उफ्ल्डा के नाम रही. प्रतियोगिता में पांच महिला टीमों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच हाक्स उफ्लडा और लैपर्ड श्रीनगर के बीच खेला गया. जिसमें श्रीनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने हाक्स उफ्ल्डा ने 10 विकेट रहते हुए लक्ष्य हासिल कर पहली महिला क्रिकेट प्रतियोगिता अपने नाम की. प्रतियोगिता में कीर्ति देवी ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं प्रतियोगिता में बेहतरीन बल्लेबाजी कर सर्वाधिक 98 रनों बनाने पर आंचल मैन ऑफ द सीरीज चुनी गई. जबकि बेहतरीन बल्लेबाजी का खिताब आंचल, बेस्ट गेंदबाजी का सुनीता, बेस्ट विकेटकीपर उर्मिला और बेस्ट फील्डर प्रीति को चुना गया.
पढ़ें-एक माह में उत्तराखंड का खेल कैलेंडर तैयार करेगी कमेटी, 95 ब्लॉकों में बनेंगे मैदान और मिनी स्टेडियम

महिला खिलाड़ियों ने क्या कहा: वहीं पौड़ी से क्रिकेट खेलने पहुंची उर्मिला बुटोला बताती हैं कि पहाड़ों में संसाधनों का अभाव जरूर है, लेकिन यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूरत है तो उन प्रतिभाओं को मौका व मंच देने की. महिलाओं के लिए आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में महिलाओं का मनोबल बढ़ती है. उन्होंने बताया कि उन्हें मैच खेलने में बहुत मजा आया. वहीं कीर्ति पांडेय ने बताया कि उन्होंने कभी बल्ला नही थामा था आज बल्ला पकड़ा तो खुद पर विश्वास करते हुए बल्लेबाजी कर खूब रन बनाए.

ये थे महिला टीमों के स्पेशल नाम

  • पैंथर्स लक्ष्मोली
  • हाक्स उफ्ल्डा
  • लायन राणीहाट
  • टाइगर नरसरी रोड श्रीनगर
  • लैपर्ड श्रीनगर
Last Updated : Feb 12, 2024, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.