ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: पहले फेज में महिला मतदाताओं ने दिखाया ज्यादा दम, वोटिंग में पुरुषों से रहीं आगे - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

झारखंड विधानसभा के पहले फेज की वोटिंग में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं से ज्यादा मतदान किया है.

Jharkhand Election 2024
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2024, 10:02 AM IST

Updated : Nov 16, 2024, 12:37 PM IST

रांची: झारखंड के चुनावी महासमर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. 13 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में महिला मतदाताओं ने पुरुषों से ज्यादा वोटिंग कर लोकतंत्र में अपनी आस्था जताई है. 43 सीटों पर हो रहे पहले चरण के मतदान में ये महिलाएं कई विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग कर निर्णायक की भूमिका निभा रही हैं.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण के मतदान में महिलाओं ने 69.04 फीसदी मतदान किया है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 64.27 है. इस तरह से पहले चरण के चुनाव में महिला मतदाताओं की करीब 4.8 फीसदी ज्यादा भागीदारी देखने को मिली है. इसके अलावा इस बार 31.02 फीसदी थर्ड जेंडर ने मतदान किया है. कुल मिलाकर पहले चरण के चुनाव में 66.65 फीसदी मतदान हुआ है, जो 2019 के मुकाबले करीब तीन फीसदी ज्यादा है.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (Etv Bharat)

37 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से किया ज्यादा वोट

चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें 37 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया. महिलाओं की सबसे ज्यादा भागीदारी खरसावां विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिली है. आंकड़ों के मुताबिक यहां महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 79.96% रहा, हालांकि उनका मतदान प्रतिशत पुरुषों से मात्र 1.5% अधिक रहा.

महिलाओं का सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत बरकट्ठा में देखने को मिला, जहां महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 72.63% रहा, जबकि सिर्फ 55.66% पुरुष मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया. इस तरह इस सीट पर पुरुषों के मुकाबले करीब 17% ज्यादा महिला मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया.

Jharkhand Election 2024
चुनाव आयोग के आंकड़े (ईटीवी भारत)

इसी तरह अगर कोडरमा की बात करें तो इस सीट पर 57.33% पुरुष मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया, जबकि 68.78% महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया. बरही में भी महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया. इस सीट पर 73.30% महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया, जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत सिर्फ 58.23% रहा.

उल्लेखनीय है कि पहले चरण के मतदान में 1,37,10,717 मतदाता थे, जिनमें से 66.65% ने मतदान में हिस्सा लिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार के अनुसार हाल के वर्षों में हुए चुनावों में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही है. इसके पीछे कारण यह है कि पुरुष काम के सिलसिले में शहर से बाहर रहते हैं और उनका परिवार घर पर रहता है. इसके अलावा मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान इनरोलमेंट अच्छे ढंग से होना भी एक कारण है. जिस वजह से इन्हें वोटिंग का मौका मिला है.

यह भी पढ़ें:

खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में महिला वोटरों की संख्या अधिक, लेकिन फिर भी सिर्फ एक बार ही जीती महिला प्रत्याशी

दुमका में मतदान के प्रति वोटरों में उत्साह, महिला वोटर इन मुद्दों पर कर रही हैं वोट

गिरिडीह में मतदान जारी, पोलिंग बूथों पर लंबी कतार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची: झारखंड के चुनावी महासमर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. 13 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में महिला मतदाताओं ने पुरुषों से ज्यादा वोटिंग कर लोकतंत्र में अपनी आस्था जताई है. 43 सीटों पर हो रहे पहले चरण के मतदान में ये महिलाएं कई विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग कर निर्णायक की भूमिका निभा रही हैं.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण के मतदान में महिलाओं ने 69.04 फीसदी मतदान किया है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 64.27 है. इस तरह से पहले चरण के चुनाव में महिला मतदाताओं की करीब 4.8 फीसदी ज्यादा भागीदारी देखने को मिली है. इसके अलावा इस बार 31.02 फीसदी थर्ड जेंडर ने मतदान किया है. कुल मिलाकर पहले चरण के चुनाव में 66.65 फीसदी मतदान हुआ है, जो 2019 के मुकाबले करीब तीन फीसदी ज्यादा है.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (Etv Bharat)

37 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से किया ज्यादा वोट

चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें 37 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया. महिलाओं की सबसे ज्यादा भागीदारी खरसावां विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिली है. आंकड़ों के मुताबिक यहां महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 79.96% रहा, हालांकि उनका मतदान प्रतिशत पुरुषों से मात्र 1.5% अधिक रहा.

महिलाओं का सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत बरकट्ठा में देखने को मिला, जहां महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 72.63% रहा, जबकि सिर्फ 55.66% पुरुष मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया. इस तरह इस सीट पर पुरुषों के मुकाबले करीब 17% ज्यादा महिला मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया.

Jharkhand Election 2024
चुनाव आयोग के आंकड़े (ईटीवी भारत)

इसी तरह अगर कोडरमा की बात करें तो इस सीट पर 57.33% पुरुष मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया, जबकि 68.78% महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया. बरही में भी महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया. इस सीट पर 73.30% महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया, जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत सिर्फ 58.23% रहा.

उल्लेखनीय है कि पहले चरण के मतदान में 1,37,10,717 मतदाता थे, जिनमें से 66.65% ने मतदान में हिस्सा लिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार के अनुसार हाल के वर्षों में हुए चुनावों में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही है. इसके पीछे कारण यह है कि पुरुष काम के सिलसिले में शहर से बाहर रहते हैं और उनका परिवार घर पर रहता है. इसके अलावा मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान इनरोलमेंट अच्छे ढंग से होना भी एक कारण है. जिस वजह से इन्हें वोटिंग का मौका मिला है.

यह भी पढ़ें:

खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में महिला वोटरों की संख्या अधिक, लेकिन फिर भी सिर्फ एक बार ही जीती महिला प्रत्याशी

दुमका में मतदान के प्रति वोटरों में उत्साह, महिला वोटर इन मुद्दों पर कर रही हैं वोट

गिरिडीह में मतदान जारी, पोलिंग बूथों पर लंबी कतार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Last Updated : Nov 16, 2024, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.