ETV Bharat / bharat

महिला को पेड़ से बांध कर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया केस, नेता पर लगा आरोप - Villagers Beat Up Woman - VILLAGERS BEAT UP WOMAN

Villagers Beat Up Woman: आंध्र प्रदेश के अन्नामैया जिले में महिला को पेड़ से बांध कर पीटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है.

महिला को पेड़ से बांध कर पीटा
महिला को पेड़ से बांध कर पीटा (सांकेतिक तस्वीर)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 25, 2024, 6:31 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अन्नामैया जिले के वीरबल्ली मंडल से एक अमानवीय घटना सामने आई है, जहां शिकारुपालेम गांव में कुछ लोगों ने महिला पेड़ से बांधकर पीटा. महिला ने हाल ही में अपने पति से अलग होकर किसी और शख्स से शादी कर ली थी.

हालांकि, गांव वालों का कहना है कि महिला कोंडम्मा उर्फ चिन्नी ने कुछ गलत किया था और इसीलिए उसे सजा देने के लिए लोगों ने उस पेड़ से बांध कर उसकी पिटाई की. वहीं, पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उन्हें धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने घटना के वीडियो और फोटो किसी को दिए तो वह उनके खिलाफ केस दर्ज करा देंगे.

घटना में YSRCP नेता घटना में शामिल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस घटना में YSRCP का नेता भी शामिल है. घटना के बाद महिला को इलाज के लिए रायचोटी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका ट्रीटमेंट चल रहा है.

फिलहाल पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है. CI तुलसीराम ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में 4 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि 4 लोग फरार हैं. पुलिस ने बताया कि ऐसी घटना फिर न हो इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- शराब के नशे में देवर ने भाभी संग की शर्मनाक हरकत, बच्चों को भी नहीं छोड़ा

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अन्नामैया जिले के वीरबल्ली मंडल से एक अमानवीय घटना सामने आई है, जहां शिकारुपालेम गांव में कुछ लोगों ने महिला पेड़ से बांधकर पीटा. महिला ने हाल ही में अपने पति से अलग होकर किसी और शख्स से शादी कर ली थी.

हालांकि, गांव वालों का कहना है कि महिला कोंडम्मा उर्फ चिन्नी ने कुछ गलत किया था और इसीलिए उसे सजा देने के लिए लोगों ने उस पेड़ से बांध कर उसकी पिटाई की. वहीं, पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उन्हें धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने घटना के वीडियो और फोटो किसी को दिए तो वह उनके खिलाफ केस दर्ज करा देंगे.

घटना में YSRCP नेता घटना में शामिल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस घटना में YSRCP का नेता भी शामिल है. घटना के बाद महिला को इलाज के लिए रायचोटी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका ट्रीटमेंट चल रहा है.

फिलहाल पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है. CI तुलसीराम ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में 4 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि 4 लोग फरार हैं. पुलिस ने बताया कि ऐसी घटना फिर न हो इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- शराब के नशे में देवर ने भाभी संग की शर्मनाक हरकत, बच्चों को भी नहीं छोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.