सारण : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में आज धुआंधार रैली की. इसी क्रम में जब वो सारण पहुंचे तो सेना के हेलिकॉप्टर से उतरते ही पीएम नरेंद्र मोदी को देखकर उनका स्वागत करने आई महिला बेहद ही भावुक हो गई. यहां तक की उसकी आंखों से आंसू भी छलक पड़े. पीएम मोदी की जब उस महिला पर नजर पड़ी तो उसका भाव देखकर उन्होंने उन्हें प्रणाम किया और आशीर्वाद देकर आगे बढ़ गए.
पीएम मोदी को देख जब रोने लगी महिला : मात्र 30 सेकेंड के वीजुअल में देखा जा सकता है कि किस तरह पीएम मोदी का सारण में स्वागत करने के लिए महिला विंग की कार्यकर्ता पहुंचीं हुईं थी. हेलिपैड पर सभी ने गर्मजोशी से पीएम का स्वागत किया. जैसे ही प्रधानमंत्री उस महिला के नजदीक आए उस महिला की आंखों से आंसू और भाव पूर्वक शब्द निकलने लगे. महिला कह रही थी कि ''आज हमारा सपना पूरा हो गया.''
'आज मेरा सपना पूरा हुआ' : सबसे पहले महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कुसुम देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. हल्के ब्राउन रंग की साड़ी में खड़ी महिला भी बीजेपी की महिला विंग की पदाधिकारी है. वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वेलकम करने के लिए खड़ी थी लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर लैंड हुआ महिला अपने बरसों के सपने को सच होता देख अपनी आंखों के आंसू को नहीं रोक पाई.
पीएम मोदी की बिहार में धुआंधार कार्यक्रम : बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र ने बिहार में धुआंधार कार्यक्रम किया. पटना तख्त श्रीहरमंदिर के गुरु दरबार में मत्था टेका, रोटी-सब्जी बनाया, खाना परोसा और फिर लंगर चखा. इसके बाद वह हाजीपुर के लिए रवाना हो गए. हाजीपुर में सभा को संबोधित करने के तुरंत बाद हेलिकॉप्टर से ही मुजफ्फरपुर पहुंचे. मुजफ्फरपुर से फिर राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में सभा करने पहुंचे.
ये भी पढ़ें-