जोधपुर. जिले के उम्मेद अस्पताल में सोमवार को एक 28 वर्षीय महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. समय से करीब 10 दिन पहले इन बच्चों का जन्म हुआ. बावजूद इसके सभी स्वस्थ हैं. वहीं, चारों बच्चों को फिलहाल डॉ. मनीष पारख की देखरेख में रखा गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. अफजल हकीम ने बताया कि जैसलमेर निवासी तुलछा कंवर पत्नी चंद्र सिंह को जैसलमेर के एक निजी जांच केंद्र ने बड़े अस्पताल में इलाज के लिए जाने को कहा था, क्योंकि गर्भवती होने के बाद से ही उनकी हालत ठीक नहीं थी. उसके बाद उन्हें उम्मेद अस्पताल लाया गया. यहां यूनिट 2 में डॉ. इंदिरा भाटी के निर्देशन में जांच की गई.
डॉ. हकीम ने बताया कि गायनी विभाग के डॉक्टर ने दंपती को समझाया कि चार बच्चे होने से उन्हें अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है. इसके लिए उन्हें लगातार जांच व उचित परामर्श के लिए अस्पताल आना होगा. इस पर परिजनों ने बार-बार आने की बजाय गर्भवती महिला को भर्ती करने का निवेदन किया. इस पर डॉक्टर ने 1 फरवरी को तुलछा कंवर को भर्ती कर लिया. यहां डॉक्टर नियमित तौर पर मॉनिटरिंग कर रहे थे. इसी बीच सोमवार को महिला को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसकी मौजूदा हेल्थ कंडीशन को देखते हुए सर्जरी का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : टोंक में महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ्य...डॉक्टर ने बताया रेयर केस
गायनी, एनेस्थीसिया के अलावा पीडियाट्रिक विभाग के डॉक्टर भी ऑपरेशन के दौरान मौजूद रहे. साथ ही सफलतापूर्वक आपेरशन किया गया और महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया. फिलहाल सभी बच्चों का वजन डेढ़ से पौने दो किलो के बीच हैं और उन्हें डॉ. मनीष पारख के देखरेख में रखा गया है. डॉ. मनीष पारख ने बताया कि इन बच्चों का जन्म 34 सप्ताह में हुआ है, जबकि सामान्य बच्चों का जन्म 37 सप्ताह में होता है. इसकी वजन से बच्चों का वजन थोड़ा कम है. ऐसे में हमारे डॉक्टर्स की टीम लगातार बच्चों की मॉनिटरिंग कर रही है.
महिला ने दिया दो बेटे और दो बेटियों को जन्म : चिकित्सकों की ओर से बताया गया कि तुलछा इससे पहले दो बार गर्भवती हो चुकी थी. पहली बार अबॉर्शन हुआ था. इसके अलावा एक नवजात की पेट में ही मृत्यु हो गई थी. ऐसे में तीसरी बार गर्भवती होने पर उसकी तबीयत सही नहीं होने की सूरत में उसे 3 माह अस्पताल में रखा गया. साथ ही लगातार उसकी हेल्थ कंडीशन की मॉनिटरिंग की जाती रही, ताकि उसे कोई दिक्कत पेश न आए.