झुंझुनू. पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के फार्म हाउस में संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव मिला है. मृतक महिला उत्तर प्रदेश के हरिया कलां बलिया की निवासी है. पुलिस ने मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का.
उदयपुरवाटी थानाधिकारी गोपाल लाल के अनुसार पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने गुड़ा गांव में अपने दो फार्म हाउस बना रखे हैं. इसमें से एक फार्म हाउस में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. महिला रिंकू और उसका पति परमेश्वर दोनों इस फार्म हाउस की देखभाल करते थे और पिछले 3 साल से यहां नौकरी कर रहे थे. महिला ने आत्महत्या की है या फिर हत्या है, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. प्राथमिक तौर पर पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है. पुलिस ने शव को उदयपुरवाटी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
इसे भी पढ़ें . दो दिन पहले लापता महिला का शव कुएं में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका
लाल डायरी प्रकरण से चर्चित रहे हैं पूर्व मंत्री : उदयपुरवाटी से पूर्व विधायक और राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पूर्व कांग्रेस सरकार में लाल डायरी प्रकरण से खासतौर पर चर्चित रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने लाल डायरी के मुद्दे को जमकर उठाया था. यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी ने भी इस मुद्दे पर विपक्ष पर खूब निशाना साधा था. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सभा में लाल डायरी प्रकरण का जिक्र किया था.