हैदराबाद : हैदराबाद में सड़क किनारे एक फूड स्टॉल पर मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई और करीब 50 अन्य बीमार हो गए. घटना बंजारा हिल्स के नंदीनगर में हुई. बीमार हुए लोगों का 50 अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पीड़ितों ने बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस सिलसिले में पुलिस ने मोमोज बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नंदीनगर बस्ती और गौरी शंकर कॉलोनी में शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में मोमोज बेचे गए थे. स्थानीय बस्ती की रेशमा बेगम (31), उनके बच्चे के अलावा बस्ती के करीब 50 लोगों ने इन्हें खाया.
शनिवार को सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई. नतीजतन, उन्हें बंजारा हिल्स के आसपास के इलाकों के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया. उनमें से कुछ की हालत फिलहाल गंभीर है. मोमोज खाने वालों में करीब 10 बच्चे भी शामिल थे. दुर्भाग्य से रेशमा बेगम की तबीयत बिगड़ने पर निम्स अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
मामले में जीएचएमसी के अधिकारियों ने मोमोज बनाने वाली दुकान को जब्त कर लिया है. साथ ही अधिकारियों ने उन मोमोज के नमूने एकत्र किए हैं, जिनकी वजह से एक महिला की मौत हुई. जीएचएमसी अधिकारियों ने निष्कर्ष निकाला कि उनके निर्माण के लिए कोई परमिट नहीं है.
पीड़ितों ने बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में पहले ही शिकायत दर्ज करा दी है. मोमोज बेचने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ितों के परिवार के सदस्य पुलिस स्टेशन पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बस में आग लगने से सो रहे यात्री की जलकर मौत, 6 यात्री बाल-बाल बचे, देखें वीडियो