ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु: आरोपी मां ने जेल में की आत्महत्या, दो मासूमों की ली थी जान - Woman committed suicide in jail - WOMAN COMMITTED SUICIDE IN JAIL

Accused Mother committed suicide in jail: जलाहल्ली में दो बच्चों की हत्या की आरोपी मां ने जेल में आत्महत्या कर ली. आरोपी महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

A mother accused of killing two children committed suicide in Bengaluru Jail.
दो बच्चों की हत्या की आरोपी मां ने बेंगलुरु जेल में आत्महत्या कर ली.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 14, 2024, 5:18 PM IST

बेंगलुरु: बेंगलुरु के जलाहल्ली में अपने दो बच्चों की हत्या करने वाली गंगादेवी नाम की महिला ने परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

जलाहल्ली गांव में 9 अप्रैल की रात गंगादेवी ने अपने दो बच्चों की तकिए से दम घोंटकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद 10 अप्रैल की सुबह उसने पुलिस विभाग के आपातकालीन नंबर 112 पर फोन कर अपराध की जानकारी दी. उसने स्वीकार किया कि उसने खुद भी आत्महत्या करने के बारे में सोचा था. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंगादेवी को हिरासत में ले लिया. आरोपी मां द्वारा बच्चों की हत्या का जुर्म कबूल करने के बाद उसे अग्रहारा को जेल भेज दिया गया.

शहर की एक अदालत ने गुरुवार को गंगादेवी को परप्पाना अग्रहारा भेज दिया था. गिरफ्तारी के उसी दिन, आरोपी ने गंगादेवी जेल में आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में परप्पा अग्रहारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि एक निजी कंपनी के मार्केटिंग विभाग में काम करने वाली गंगादेवी परिवार सहित बेंगलुरु में आकर बस गईं. उसके पति को POCSO मामले में गिरफ्तार किया गया था, वह जेल में सजा काट रहा है.

पढ़ें: बेंगलुरू: मां ने मासूमों को उतारा मौत के घाट, कबूली हत्या की बात

बेंगलुरु: बेंगलुरु के जलाहल्ली में अपने दो बच्चों की हत्या करने वाली गंगादेवी नाम की महिला ने परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

जलाहल्ली गांव में 9 अप्रैल की रात गंगादेवी ने अपने दो बच्चों की तकिए से दम घोंटकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद 10 अप्रैल की सुबह उसने पुलिस विभाग के आपातकालीन नंबर 112 पर फोन कर अपराध की जानकारी दी. उसने स्वीकार किया कि उसने खुद भी आत्महत्या करने के बारे में सोचा था. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंगादेवी को हिरासत में ले लिया. आरोपी मां द्वारा बच्चों की हत्या का जुर्म कबूल करने के बाद उसे अग्रहारा को जेल भेज दिया गया.

शहर की एक अदालत ने गुरुवार को गंगादेवी को परप्पाना अग्रहारा भेज दिया था. गिरफ्तारी के उसी दिन, आरोपी ने गंगादेवी जेल में आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में परप्पा अग्रहारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि एक निजी कंपनी के मार्केटिंग विभाग में काम करने वाली गंगादेवी परिवार सहित बेंगलुरु में आकर बस गईं. उसके पति को POCSO मामले में गिरफ्तार किया गया था, वह जेल में सजा काट रहा है.

पढ़ें: बेंगलुरू: मां ने मासूमों को उतारा मौत के घाट, कबूली हत्या की बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.