ETV Bharat / bharat

'पुलिस कांस्टेबल की नौकरी लगते ही पत्नी ने मुझे छोड़ दिया, तलाक मांग रही है' मजदूर पति का छलका दर्द - police constable Wife left husband - POLICE CONSTABLE WIFE LEFT HUSBAND

Police Constable Wife Left Husband: 'पत्नी की नौकरी हो गयी है तो हमको आज छोड़ रही है. मेरी पत्नी पुलिस कांस्टेबल बन गई है. मेरी जब शादी हुई थी तो वह मैट्रिक पास की थी. उसके बाद मैंने इंटर कराया. 2022 में बिहार पुलिस के लिए वैकेंसी आया उसमें पास कर गई. अब तलाक मांग रही है.' यह कहना है बेगूसराय के एक मजदूर का. जानें मजदूर पति की दर्द भरी दास्तां.

कांस्टेबल बनते ही पति को छोड़ा
कांस्टेबल बनते ही पति को छोड़ा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 12:26 PM IST

बेगूसराय: उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य की कहानी की याद बेगूसराय में ताजा होती दिखाई पड़ रही है. इस कहानी में एक मजदूर की पत्नी पुलिस कांस्टेबल बनते ही न सिर्फ सात फेरों के रिश्ते को भूल जाती है बल्कि पति की उस कुर्बानी का भी कोई मोल नहीं रहा जिसकी बदौलत उसने इस मुकाम को हासिल किया है.

कांस्टेबल बनते ही पति को छोड़ा: इस कहानी में नया मोड़ तब आया जब पत्नी अपने रिश्तेदारों के साथ दो चमचमाती गाड़ी से अपने ससुराल पहुंची. इस दौरान पुलिस वाली पत्नी अपने पति को दो टूक शब्दों में यह कहती है कि अब वो उसके साथ नहीं रहना चाहती है और उससे तलाक लेना चाहती है.

पति का क्या कहना है: इतना ही नहीं वो शादी के वक्त मिले सामान को भी वापस ले जाना चाहती है. पिता भाई और अन्य दूसरे रिश्तेदार के साथ पहुंची पत्नी के इस फैसले को सुनकर पति अवाक और सन्न रह गया. पति का कहना है कि वह पत्नी के साथ रहना चाहता है और काफी मान मनौवल कर रहा है लेकिन उसका पत्नी पर कोई असर नहीं हो रहा.

"पत्नी की नौकरी हो गयी है तो हमको आज छोड़ रही है. मेरी पत्नी पुलिस कांस्टेबल बन गई है. मेरी जब शादी हुई थी तो वह मैट्रिक पास की थी. उसके बाद मैंने इंटर कराया. 2022 में बिहार पुलिस के लिए वैकेंसी आया उसमें पास कर गई. अब तलाक मांग रही है. मैं हिंदू हूं और हमारा रिश्ता सात जन्मों का है. मैं इस रिश्ते को निभाना चाहता हूं."- पीड़ित पति

गाड़ी में पहुंची पत्नी तो पति ने रोका रास्ता: यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया जब पत्नी के मायके वाले दहेज में दिया हुआ सारा सामान वापस लेने आए. हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान गांव के लोग और ससुराल के लोग पत्नी को जाने से रोकने लगे और उसकी गाड़ी के सामने खड़े हो गए. जिसके बाद गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई. पति किसी भी कीमत पर पत्नी को नहीं जाने देने की जिद पर अड़ा रहा.

पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला: जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को थाने ले गई. पुलिस के द्वारा दोनों को कोर्ट द्वारा मामला सुलझाने की सलाह दी गई और किसी तरह से पूरा मामला शांत हुआ.पूरा मामला बखरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

शादी के हो गए 11 साल: दोनों की शादी 13 जून 2013 को हुई थी. शादी के वक्त लड़की मैट्रिक पास की थी. शादी के बाद पत्नी के पढ़ने की इच्छा पर पति उसे आगे पढ़ाने के लिए राजी हो गया. पति मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाने लगा और पत्नी ने इंटर पास की.

बहन के मोबाइल से पति को किया था फोन: साल 2022 में पत्नी की नौकरी बिहार पुलिस में कांस्टेबल के रूप में लग गई. इसके बाद भी सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा. पति मुंडन संस्कार के दौरान कई दिन ससुराल रहकर भी आया, लेकिन कुछ महीने पहले से ही पत्नी के व्यवहार में परिवर्तन होने लगा और एक दिन पत्नी ने अपने बहन के फोन से उल्टा सीधा बोलते हुए उसके साथ नहीं रहने की बात कही.

"मेरे बेटे को मेरी बहू छोड़ना चाहती है. शादी को 11-12 साल हो गए हैं. क्यों छोड़ना चाहती है उसी से पूछिए. हमलोगों को समझ में नहीं आ रहा है. उसकी पुलिस में नौकरी हो गई है."- महिला की सास

यह भी पढ़ें

BPSC टीचर बनते ही होमगार्ड जवान की पत्नी के बदले तेवर, पति का आरोप- पहले पिटवाया फिर बोली- छोड़ दो नहीं तो..'

बिहार में ज्योति मौर्य पार्ट-2.. पति की लगी सरकारी नौकरी तो बीवी बच्चों संग निकाला, धरने पर बैठी पत्नी

Nawada Crime : 'पति मुझसे वेश्यावृत्ति कराना चाहता है.. विरोध करने पर..' एक पत्नी की रूह कपा देने वाली दास्ता

बेगूसराय: उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य की कहानी की याद बेगूसराय में ताजा होती दिखाई पड़ रही है. इस कहानी में एक मजदूर की पत्नी पुलिस कांस्टेबल बनते ही न सिर्फ सात फेरों के रिश्ते को भूल जाती है बल्कि पति की उस कुर्बानी का भी कोई मोल नहीं रहा जिसकी बदौलत उसने इस मुकाम को हासिल किया है.

कांस्टेबल बनते ही पति को छोड़ा: इस कहानी में नया मोड़ तब आया जब पत्नी अपने रिश्तेदारों के साथ दो चमचमाती गाड़ी से अपने ससुराल पहुंची. इस दौरान पुलिस वाली पत्नी अपने पति को दो टूक शब्दों में यह कहती है कि अब वो उसके साथ नहीं रहना चाहती है और उससे तलाक लेना चाहती है.

पति का क्या कहना है: इतना ही नहीं वो शादी के वक्त मिले सामान को भी वापस ले जाना चाहती है. पिता भाई और अन्य दूसरे रिश्तेदार के साथ पहुंची पत्नी के इस फैसले को सुनकर पति अवाक और सन्न रह गया. पति का कहना है कि वह पत्नी के साथ रहना चाहता है और काफी मान मनौवल कर रहा है लेकिन उसका पत्नी पर कोई असर नहीं हो रहा.

"पत्नी की नौकरी हो गयी है तो हमको आज छोड़ रही है. मेरी पत्नी पुलिस कांस्टेबल बन गई है. मेरी जब शादी हुई थी तो वह मैट्रिक पास की थी. उसके बाद मैंने इंटर कराया. 2022 में बिहार पुलिस के लिए वैकेंसी आया उसमें पास कर गई. अब तलाक मांग रही है. मैं हिंदू हूं और हमारा रिश्ता सात जन्मों का है. मैं इस रिश्ते को निभाना चाहता हूं."- पीड़ित पति

गाड़ी में पहुंची पत्नी तो पति ने रोका रास्ता: यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया जब पत्नी के मायके वाले दहेज में दिया हुआ सारा सामान वापस लेने आए. हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान गांव के लोग और ससुराल के लोग पत्नी को जाने से रोकने लगे और उसकी गाड़ी के सामने खड़े हो गए. जिसके बाद गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई. पति किसी भी कीमत पर पत्नी को नहीं जाने देने की जिद पर अड़ा रहा.

पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला: जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को थाने ले गई. पुलिस के द्वारा दोनों को कोर्ट द्वारा मामला सुलझाने की सलाह दी गई और किसी तरह से पूरा मामला शांत हुआ.पूरा मामला बखरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

शादी के हो गए 11 साल: दोनों की शादी 13 जून 2013 को हुई थी. शादी के वक्त लड़की मैट्रिक पास की थी. शादी के बाद पत्नी के पढ़ने की इच्छा पर पति उसे आगे पढ़ाने के लिए राजी हो गया. पति मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाने लगा और पत्नी ने इंटर पास की.

बहन के मोबाइल से पति को किया था फोन: साल 2022 में पत्नी की नौकरी बिहार पुलिस में कांस्टेबल के रूप में लग गई. इसके बाद भी सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा. पति मुंडन संस्कार के दौरान कई दिन ससुराल रहकर भी आया, लेकिन कुछ महीने पहले से ही पत्नी के व्यवहार में परिवर्तन होने लगा और एक दिन पत्नी ने अपने बहन के फोन से उल्टा सीधा बोलते हुए उसके साथ नहीं रहने की बात कही.

"मेरे बेटे को मेरी बहू छोड़ना चाहती है. शादी को 11-12 साल हो गए हैं. क्यों छोड़ना चाहती है उसी से पूछिए. हमलोगों को समझ में नहीं आ रहा है. उसकी पुलिस में नौकरी हो गई है."- महिला की सास

यह भी पढ़ें

BPSC टीचर बनते ही होमगार्ड जवान की पत्नी के बदले तेवर, पति का आरोप- पहले पिटवाया फिर बोली- छोड़ दो नहीं तो..'

बिहार में ज्योति मौर्य पार्ट-2.. पति की लगी सरकारी नौकरी तो बीवी बच्चों संग निकाला, धरने पर बैठी पत्नी

Nawada Crime : 'पति मुझसे वेश्यावृत्ति कराना चाहता है.. विरोध करने पर..' एक पत्नी की रूह कपा देने वाली दास्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.