ETV Bharat / bharat

कौन हैं सना मलिक, जिन्हें अजित पवार ने दिया टिकट, पिता शरद पवार के करीबी, दाऊद इब्राहिम से संबंध! - WHO IS SANA MALIK

एनसीपी (अजित पवार) ने 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अणुशक्ति नगर से सना मलिक को मैदान में उतारा है.

सना मलिक
सना मलिक (Twitter@sanamalikshaikh)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2024, 7:46 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी बिगुल बज गया है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं और उम्मीदवारों को लिस्ट जारी कर रही हैं. इस बीच आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की एनसीपी ने भी शुक्रवार को 7 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी.

इस लिस्ट में सना मलिक और जीशान सिद्दीकी के नाम शामिल हैं. हालांकि, पार्टी की लिस्ट सामने आने के बाद जिस उम्मीदवार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह हैं सना मलिक, जिन्हें अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने अणुशक्ति नगर से मैदान में उतारा है.

इस सीट से उनके पिता नवाब मलिक विधायक थे. हालांकि, दाऊद इब्राहिम गैंग से नाम जुड़ने के बाद बीजेपी ने उनका विरोध किया. नवाब मलिक के विरोध के बाद एनसीपी ने उनकी बेटी को मैदान में उतारने का फैसला किया.

सना मलिक कौन हैं?
सना मलिक पिता की गैरमौजूदगी में अणुशक्तिनगर में एक्टिव हैं. जब उनके पिता का नाम दाऊद गैंग से जुड़ा और उन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने कार्रवाई की तो सना ने ही अणुशक्ति नगर में मोर्चा संभाला और यहां न सिर्फ विकास कार्य किए, बल्कि लोगों की मदद भी की.

माना जाता है कि अणुशक्ति विधानसभा सीट पर उनकी पकड़ काफी मजबूत है. आर्किटेक्ट और LLB की पढ़ाई करने वाली सना मलिक नियमित तौर से चौपाल पर सुनवाई करती हैं. सना मलिक की शादी मोइनुद्दीन शेख से हुई है और उनके दो बच्चे हैं.

सना मलिक खुद को होम मेकर, आर्किटेक्ट, उद्योगपति, वकील और सोशल वर्कर बताती हैं. वे एक ट्रस्ट भी चलाती हैं. अजित पवार ने सना मलिक को कुछ दिनों पहले ही एनसीपी का प्रवक्ता नियुक्त किया था.

नवाब मलिक के दाऊद से संबंध
बता दें कि नवाब मलिक महाविकास अघाड़ी सरकार में कौशल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण के कैबिनेट मंत्री रहे. उन्हें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. बाद में कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया. नवाब मलिक का शुमार एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के करीबियों में होता है.

यह भी पढ़ें- जीशान सिद्दीकी ने 'हाथ' छोड़ पहनी 'घड़ी', मिला टिकट, सना मलिक भी चुनावी मैदान में

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी बिगुल बज गया है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं और उम्मीदवारों को लिस्ट जारी कर रही हैं. इस बीच आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की एनसीपी ने भी शुक्रवार को 7 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी.

इस लिस्ट में सना मलिक और जीशान सिद्दीकी के नाम शामिल हैं. हालांकि, पार्टी की लिस्ट सामने आने के बाद जिस उम्मीदवार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह हैं सना मलिक, जिन्हें अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने अणुशक्ति नगर से मैदान में उतारा है.

इस सीट से उनके पिता नवाब मलिक विधायक थे. हालांकि, दाऊद इब्राहिम गैंग से नाम जुड़ने के बाद बीजेपी ने उनका विरोध किया. नवाब मलिक के विरोध के बाद एनसीपी ने उनकी बेटी को मैदान में उतारने का फैसला किया.

सना मलिक कौन हैं?
सना मलिक पिता की गैरमौजूदगी में अणुशक्तिनगर में एक्टिव हैं. जब उनके पिता का नाम दाऊद गैंग से जुड़ा और उन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने कार्रवाई की तो सना ने ही अणुशक्ति नगर में मोर्चा संभाला और यहां न सिर्फ विकास कार्य किए, बल्कि लोगों की मदद भी की.

माना जाता है कि अणुशक्ति विधानसभा सीट पर उनकी पकड़ काफी मजबूत है. आर्किटेक्ट और LLB की पढ़ाई करने वाली सना मलिक नियमित तौर से चौपाल पर सुनवाई करती हैं. सना मलिक की शादी मोइनुद्दीन शेख से हुई है और उनके दो बच्चे हैं.

सना मलिक खुद को होम मेकर, आर्किटेक्ट, उद्योगपति, वकील और सोशल वर्कर बताती हैं. वे एक ट्रस्ट भी चलाती हैं. अजित पवार ने सना मलिक को कुछ दिनों पहले ही एनसीपी का प्रवक्ता नियुक्त किया था.

नवाब मलिक के दाऊद से संबंध
बता दें कि नवाब मलिक महाविकास अघाड़ी सरकार में कौशल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण के कैबिनेट मंत्री रहे. उन्हें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. बाद में कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया. नवाब मलिक का शुमार एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के करीबियों में होता है.

यह भी पढ़ें- जीशान सिद्दीकी ने 'हाथ' छोड़ पहनी 'घड़ी', मिला टिकट, सना मलिक भी चुनावी मैदान में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.