नई दिल्ली: गर्मी अपने तेवर दिखा रही है. इसके चलते देशभर में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बाहर धूप चुभती है तो घर के अंदर गर्मी से बुरा हाल हो रहा है. इतना ही नहीं लगातार बढ़ रहे तापमान की वजह से पंखे भी गर्व हवा फेंक रहे हैं. ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल कर रहे हैं.
गर्मी से जल्द राहत पाने के चक्कर में बहुत से लोग एसी को 16 डिग्री सेल्सियस के टेम्प्रेचर पर ऑन करते हैं. हालांकि, इससे उन्हें गर्मी से तुरंत राहत तो मिल जाती है, लेकिन इससे बिजली का बिल काफी ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में सवाल यह है कि आखिर एयर कंडिशनर को कितने टेम्प्रेचर पर चलाना चाहिए.
कितने टेम्प्रेचर पर चलाएं एसी
भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय मुताबिक एसी का टेम्प्रेचर 24 डिग्री पर सेट करना चाहिए. अगर आप अपने एसी को 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाते हैं तो काफी बिजली के बचत कर सकते हैं. ऐसा करके आप एक सीजन में 4 से 5 हजार रुपये बचा सकते हैं.
दरअसल, एसी का एक डिग्री टेम्प्रेचर बढ़ाने से वह 6 फीसदी कम बिजली की खपत करता है. ऐसे में अगर एसी को 24 डिग्री सेल्सियस पर इस्तेमाल किया जाए तो इससे 18 फीसदी तक बिजली की खपत कम होती है.
कम्प्रेसर पर पड़ता है लोड
अगर आप एसी को 16 डिग्री के टेम्प्रेचर पर यूज करते हैं तो आपको थोड़ी बेहतर कूलिंग महसूस होती, लेकिन ऐसा करने से कई नुकसान होते हैं. दरअसल, जब एसी को 16 डिग्री टेम्प्रेचर पर चलाया जाता हैं तो उसके कम्प्रेसर पर ज्यादा लोड पड़ता है, जिससे बिजली की ज्यादा खपत होती है.
हेल्थ को भी नुकसान
अगर आप एसी का टेम्परेचर 24 डिग्री सेल्सियस से कम रखते हैं तो यह हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक है. कम टेम्परेचर पर एसी चलाने से सांस से जुड़ी समस्या हो सकती है. इसके अलावा इससे स्किन प्राब्लम भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें- इन 5 टिप्स से सालों-साल चलेगी फ्रिज, नहीं करनी होगी रिपेयरिंग