ETV Bharat / bharat

झारखंड में I.N.D.I.A ब्लॉक में टूट, सीपीआई-सीपीएम ने कर दी कई सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा! - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

INDIA block in Jharkhand. क्या झारखंड में I.N.D.I.A ब्लॉक में दरार आ गयी है, क्या इंडिया गठबंधन में टूट नजर आ रही है? ऐसे कई आज उठ खड़े हुए हैं. ऐसी चर्चा क्यों है और इसके लिए किसे जिम्मेदार माना जा रहा है. इन सवालों का जवाब जानिए, ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से.

What effect after INDIA block parties CPI and CPM announced to field candidates on many Lok Sabha seats of Jharkhand
I.N.D.I.A ब्लॉक में शामिल सीपीआई और सीपीएम ने झारखंड की कई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 30, 2024, 10:37 PM IST

इंडिया गठबंधन में टूट को लेकर क्या बोले कांग्रेस, सीपीएम और सीपीआई नेता

रांची: सीपीआई (माले) द्वारा लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A ब्लॉक प्रत्याशी के रूप में कोडरमा लोकसभा सीट से बगोदर के विधायक विनोद सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसके बाद अन्य दो लेफ्ट पार्टियां सीपीआई और सीपीएम ने अपने दम पर लोकसभा में प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है.

झारखंड में I.N.D.I.A ब्लॉक के आकार नहीं लेने के लिए झामुमो-कांग्रेस को जिम्मेदार बताया गया है. इसको लेकर सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि पार्टी राजमहल लोकसभा सीट से गोपी सोरेन और चतरा से जैनेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाएगी. वहीं सीपीआई ने भी राज्य की सात से आठ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार देने की घोषणा कर दी है. सीपीआई नेता अजय सिंह ने कहा कि रविवार को सीपीएम के साथ संयुक्त बैठक कर सीपीआई अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे देगा.

सीपीआई नेता अजय सिंह ने कहा कि झारखंड के सभी लोकसभा क्षेत्र में जनाधार रहने के बावजूद हमने सिर्फ हजारीबाग सीट मांगी थी लेकिन एक सीट भी नहीं दी गयी है. अब अकेले चुनाव मैदान में उतरने के सिवा पार्टी के पास कोई रास्ता नहीं है. सीपीआई और सीपीएम के नेताओं ने कहा कि केंद्र की तानाशाही सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए राज्य में झामुमो-कांग्रेस ने बड़ा दिल नहीं दिखाया. सीपीआई नेता ने कहा कि अपने सीईसी को चार संभावित उम्मीदवार का नाम पहले से भेजा गया, तीन और नाम भी भेजा जा रहा है.

7-5-1-1 का फार्मूला मान्य नहीं

झारखंड में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं होने के बावजूद कांग्रेस और लेफ्ट ने उम्मीदवार की घोषणा की है. इससे साफ है कि राज्य में इंडिया ब्लॉक में झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआई माले के लिए ही बर्थ अलॉट हुआ है. उसमें 07 लोकसभा सीट कांग्रेस, 05 झामुमो, 01 राजद और 01 सीपीआई माले की होगी. सीपीआई-सीपीएम के नेताओं ने कहा कि हमें यह फॉर्मूला स्वीकार नहीं है. सीपीएम ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी राजनीतिक दल होने के नाते हमें चुनाव लड़ना ही पड़ेगा. हमें अपने राष्ट्रीय दल की मान्यता भी बचाने की जवाबदेही है.

जहां सीपीएम उम्मीदवार नहीं, वहां भाजपा को हराने में सक्षम उम्मीदवार को समर्थन- सीपीएम

सीपीएम के झारखंड प्रदेश राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि उनकी पार्टी राजमहल और चतरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा शेष 12 लोकसभा सीटों पर जो उम्मीदवार NDA को हराने में सक्षम होगा, उनको सीपीएम का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा.

कांग्रेस ने कहा आल इज वेल तो माले विधायक ने एकजुटता को बताया समय का तकाजा

झारखंड में दो लेफ्ट पार्टियों द्वारा द्वारा अपने-अपने उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है, सब ऑल इज वेल है. वहीं माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि समय का तकाजा है कि सब मिलकर भाजपा को परास्त करें. उन्होंने कहा कि वह सीपीआई और सीपीएम के नेताओं से इस बाबत बात करेंगे.

राजद का रुख भी साफ नहीं

सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद को झारखंड में I.N.D.I.A ब्लॉक में 01 सीट दी गयी है. लेकिन जिस तरह से राजद के स्थानीय नेता पलामू के साथ साथ चतरा में अपनी दावेदारी जता रहे हैं और चुनाव प्रचार में लगे हैं, वह भी कई सवालों को जन्म दे रहा है.

इसे भी पढ़ें- विनोद सिंह होंगे कोडरमा लोकसभा सीट से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार, भाकपा माले ने की घोषणा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढे़ं- झारखंड में भी तार-तार हुआ इंडिया ब्लॉक, अब सीपीआई ने ठोकी ताल, चार सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड में इंडिया गठबंधन में अब तक उलझे हैं तार, मैदान-ए-जंग में उतर चुके हैं भाजपा के योद्धा - Lok Sabha Election 2024

इंडिया गठबंधन में टूट को लेकर क्या बोले कांग्रेस, सीपीएम और सीपीआई नेता

रांची: सीपीआई (माले) द्वारा लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A ब्लॉक प्रत्याशी के रूप में कोडरमा लोकसभा सीट से बगोदर के विधायक विनोद सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसके बाद अन्य दो लेफ्ट पार्टियां सीपीआई और सीपीएम ने अपने दम पर लोकसभा में प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है.

झारखंड में I.N.D.I.A ब्लॉक के आकार नहीं लेने के लिए झामुमो-कांग्रेस को जिम्मेदार बताया गया है. इसको लेकर सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि पार्टी राजमहल लोकसभा सीट से गोपी सोरेन और चतरा से जैनेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाएगी. वहीं सीपीआई ने भी राज्य की सात से आठ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार देने की घोषणा कर दी है. सीपीआई नेता अजय सिंह ने कहा कि रविवार को सीपीएम के साथ संयुक्त बैठक कर सीपीआई अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे देगा.

सीपीआई नेता अजय सिंह ने कहा कि झारखंड के सभी लोकसभा क्षेत्र में जनाधार रहने के बावजूद हमने सिर्फ हजारीबाग सीट मांगी थी लेकिन एक सीट भी नहीं दी गयी है. अब अकेले चुनाव मैदान में उतरने के सिवा पार्टी के पास कोई रास्ता नहीं है. सीपीआई और सीपीएम के नेताओं ने कहा कि केंद्र की तानाशाही सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए राज्य में झामुमो-कांग्रेस ने बड़ा दिल नहीं दिखाया. सीपीआई नेता ने कहा कि अपने सीईसी को चार संभावित उम्मीदवार का नाम पहले से भेजा गया, तीन और नाम भी भेजा जा रहा है.

7-5-1-1 का फार्मूला मान्य नहीं

झारखंड में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं होने के बावजूद कांग्रेस और लेफ्ट ने उम्मीदवार की घोषणा की है. इससे साफ है कि राज्य में इंडिया ब्लॉक में झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआई माले के लिए ही बर्थ अलॉट हुआ है. उसमें 07 लोकसभा सीट कांग्रेस, 05 झामुमो, 01 राजद और 01 सीपीआई माले की होगी. सीपीआई-सीपीएम के नेताओं ने कहा कि हमें यह फॉर्मूला स्वीकार नहीं है. सीपीएम ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी राजनीतिक दल होने के नाते हमें चुनाव लड़ना ही पड़ेगा. हमें अपने राष्ट्रीय दल की मान्यता भी बचाने की जवाबदेही है.

जहां सीपीएम उम्मीदवार नहीं, वहां भाजपा को हराने में सक्षम उम्मीदवार को समर्थन- सीपीएम

सीपीएम के झारखंड प्रदेश राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि उनकी पार्टी राजमहल और चतरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा शेष 12 लोकसभा सीटों पर जो उम्मीदवार NDA को हराने में सक्षम होगा, उनको सीपीएम का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा.

कांग्रेस ने कहा आल इज वेल तो माले विधायक ने एकजुटता को बताया समय का तकाजा

झारखंड में दो लेफ्ट पार्टियों द्वारा द्वारा अपने-अपने उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है, सब ऑल इज वेल है. वहीं माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि समय का तकाजा है कि सब मिलकर भाजपा को परास्त करें. उन्होंने कहा कि वह सीपीआई और सीपीएम के नेताओं से इस बाबत बात करेंगे.

राजद का रुख भी साफ नहीं

सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद को झारखंड में I.N.D.I.A ब्लॉक में 01 सीट दी गयी है. लेकिन जिस तरह से राजद के स्थानीय नेता पलामू के साथ साथ चतरा में अपनी दावेदारी जता रहे हैं और चुनाव प्रचार में लगे हैं, वह भी कई सवालों को जन्म दे रहा है.

इसे भी पढ़ें- विनोद सिंह होंगे कोडरमा लोकसभा सीट से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार, भाकपा माले ने की घोषणा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढे़ं- झारखंड में भी तार-तार हुआ इंडिया ब्लॉक, अब सीपीआई ने ठोकी ताल, चार सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड में इंडिया गठबंधन में अब तक उलझे हैं तार, मैदान-ए-जंग में उतर चुके हैं भाजपा के योद्धा - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.