ETV Bharat / bharat

पश्चिमी यूपी की 29 सीटों में 14 बीजेपी और 11 पर सपा की जीत; बागपत-बिजनौर में RLD जीती, सहारनपुर में कांग्रेस जीती - Western UP Lok Sabha Seats Result - WESTERN UP LOK SABHA SEATS RESULT

लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी की 29 सीटों में 14 सीट पर बीजेपी जीत चुकी है. वहीं 11 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है. दो सीटों पर राष्ट्रीय लोकदल और एक सीट पर आजाद समाज पार्टी आगे चल रही है.

Etv Bharat
लोकसभा चुनाव परिणाम (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 4:12 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 10:09 PM IST

लखनऊ: पश्चिमी यूपी जोन में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं. इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अजा), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मथुरा मेरठ, सम्भल, हाथरस , आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली, शाहजहांपुर, खीरी, फर्रुखाबाद हैं.

पश्चिमी यूपी की सीटों पर जीतने वाले प्रत्याशी:

नं.लोकसभा सीटजीतेपार्टीहारेपार्टीमतों का अंतर*
1मैनपुरीडिंपल यादवसमाजवादी पार्टीजयवीर सिंहभारतीय जनता पार्टी220815
2गौतमबुद्धनगरडॉ. महेश शर्माभारतीय जनता पार्टीडॉ. महेंद्र सिंह नागरसमाजवादी पार्टी557716
3मथुराहेमा मालिनीभारतीय जनता पार्टीमुकेश धांगरइंडियन नेशनल कांग्रेस266960
4मेरठअरुण गोविलभारतीय जनता पार्टीसुनीता वर्मासमाजवादी पार्टी9277
5मुरादाबादरुचि वीरासमाजवादी पार्टीकुंवर सर्वेश कुमारभारतीय जनता पार्टी106419
6गाजियाबादअतुल गर्गभारतीय जनता पार्टीडॉली शर्माइंडियन नेशनल कांग्रेस292394
7पीलीभीतजतिन प्रसादभारतीय जनता पार्टीभगवत शरण गंगवारसमाजवादी पार्टी169791
8सहारनपुरइमरान मसूदइंडियन नेशनल कांग्रेसराघव लखनपालभारतीय जनता पार्टी76492
9नगीनाचंद्रशेखर आजादआजाद समाज पार्टीओम कुमारभारतीय जनता पार्टी151473
10मुजफ्फरनगरहरेंद्र सिंह मलिकसमाजवादी पार्टीसंजीव कुमार बालियानभारतीय जनता पार्टी11922
11खीरीउत्कर्ष वर्मा 'मधुर'समाजवादी पार्टीअजय कुमारभारतीय जनता पार्टी33323
12कैरानाइकरा चौधरीसमाजवादी पार्टीप्रदीप कुमारभारतीय जनता पार्टी68816
13आगराप्रो. एसपी सिंह बघेलभारतीय जनता पार्टीसुरेश चंद कर्दमसमाजवादी पार्टी225860
14अमरोहाकंवर सिंह तंवरभारतीय जनता पार्टीकुंवर दानिश अलीइंडियन नेशनल कांग्रेस4755
15रामपुरमुहिबुल्लाह नदवी समाजवादी पार्टीघनश्याम सिंह लोधीभारतीय जनता पार्टी88096
16बागपतडॉ. राजकुमार सांगवानराष्ट्रीय लोकदलअमरपालसमाजवादी पार्टी155829
17बुलंदशहरडॉ. भोला सिंहभारतीय जनता पार्टीशिवरामइंडियन नेशनल कांग्रेस275134
18हाथरसअनूप प्रधान वाल्मीकिभारतीय जनता पार्टीजयवीर वाल्मीकिसमाजवादी पार्टी241306
19संभलजियाउर रहमानसमाजवादी पार्टीपरमेश्वर लाल सैनीभारतीय जनता पार्टी136804
20बिजनौरचंदन चौहानराष्ट्रीय लोकदलदीपकसमाजवादी पार्टी29783
21फिरोजाबादअक्षय यादवसमाजवादी पार्टीविश्वदीप सिंहभारतीय जनता पार्टी89582
22एटादेवेश शाक्यसमाजवादी पार्टीराजवीर सिंह (राजू भैया)भारतीय जनता पार्टी28821
23आंवलानीरज मौर्यासमाजवादी पार्टीधर्मेंद्र कश्यपभारतीय जनता पार्टी15969
24 फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहरभारतीय जनता पार्टीरामनाथ सिंह सिकरवार इंडियन नेशनल कांग्रेस42290
25बरेलीछत्रपाल सिंह गंगवारभारतीय जनता पार्टीप्रवीण सिंह एरोनसमाजवादी पार्टी34770
26शाहजहांपुरअरुण कुमार सागरभारतीय जनता पार्टीज्योत्सना गोंडसमाजवादी पार्टी53443
27बदायूंआदित्य यादवसमाजवादी पार्टीदुर्विजय सिंह शाक्यभारतीय जनता पार्टी37414
28अलीगढ़सतीश कुमार गौतम भारतीय जनता पार्टी बिजेंद्र सिंहसमाजवादी पार्टी15647
29फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत भारतीय जनता पार्टी डॉ. नवल किशोर शाक्यसमाजवादी पार्टी 2678

इन सीटों पर प्रथम चरण से लेकर चौथे चरण तक चुनाव हुए हैं. पश्चिमी यूपी की मथुरा और मेरठ लोकसभा सीटों पर सबकी नजर हैं. मथुरा से जहां भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी तीसरी बार मैदान में थीं. वहीं, रामायण के राम अरुण गोविल के मेरठ से चुनाव लड़ने से सुर्खियों में रहा था.

सहारनपुर में कांग्रेस के इमरान मसूद जीत गये हैं. यहां बीजेपी के राघव लखनपाल को करारी हार का सामना करना पड़ा. कैराना में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी इरका चौधरी 70 हजार से अधिक वोटों से भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप कुमार से आगे चल रही हैं. मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के हरेंद्र सिंह मलिक बीजेपी के संजीव कुमार बालियान से जीत गये. बिजनौर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के चंदन चौहान ने समाजवादी पार्टी के दीपक को हरा दिया. दोनों के बीच वोटों का अंतर 10 हजार से अधिक है.

नगीना में आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के चंद्रशेखर ने बीजेपी के ओम कुमार को हरा दिया. मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा बीजेपी ने बीजेपी के कुंवर सर्वेश कुमार को लोकसभा चुनाव में हरा दिया. रामुपर में समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी से आगे चल रहे हैं. पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के जतिन प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के भागवत शरण गंगवार को बड़े मार्जिन से हरा दिया. अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के बिजेंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार गौतम ने हरा दिया.

वहीं अमरोहा सीट पर कांग्रेस के कुंवर दानिश अली को बीजेपी के कंवर सिंह तंवर ने हरा दिया. बागपत सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के डॉ. राजकुमार सांगवान समाजवादी पार्टी के अमरपाल से आगे चल रहे हैं. बुलंदशहर में बीजेपी के भोला सिंह कांग्रेस के शिवराम से आगे चल रहे हैं. गौतमबुधनगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के डॉ. महेश शर्मा जीत गये हैं. यहां समाजवादी पार्टी के महेंद्र सिंह नागर दूसरे स्थान पर रहे. मतों का अंतर साढ़े चार लाख से ज्यादा का चल रहा है. गाजियाबाद सीट पर बीजेपी के अतुल गर्ग कांग्रेस की डॉली शर्मा को हरा दिया.

मथुरा में बीजेपी की हेमा मालिनी कांग्रेस के मुकेश धनगर से जीत चुकी हैं. मेरठ में बीजेपी के अरुण गोविल ने सपा की सुनीता वर्मा को हरा दिया. संभल लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के जियाउर रहमान ने बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी को हरा दिया. वहीं हाथरस लोकसभा सीट पर बीजेपी के अनूप प्रधान वाल्मीकि समाजवादी पार्टी के जसवीर वाल्मीकि से आगे चल रहे हैं. दोनों के बीच मतों का अंतर करीब डेढ़ लाख का है. आगरा सीट पर बीजेपी के प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल सपा के सुरेश चंद कर्दम से आगे चल रहे हैं.

वहीं फतेहपुर सीकरी सीट पर बीजेपी के राजकुमार चाहर ने कांग्रेस के रामनाथ सिंह सिकरवार को हरा दिया. फिरोजाबाद में सपा के अक्षय यादव ने बीजेपी के विश्वदीप सिंह को लोकसभा चुनाव में हरा दिया. मैनपुरी में सपा की डिंपल यादव बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह से जीत गयी हैं. एटा सीट पर समाजवादी पार्टी के देवेश शाक्य ने बीजेपी के राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया को हरा दिया. बदायूं में बीजेपी के दुरविजय सिंह शाक्य को समाजवादी पार्टी के आदित्य यादव ने हरा दिया. वहीं आंवला सीट पर बीजेपी के धर्मेंद्र कश्यप को समाजवादी पार्टी के नीरज मौर्य ने हरा दिया.

बरेली सीट पर बीजेपी के छत्रपाल सिंह गंगवार सपा के प्रवीण सिंह एरोन को हरा दिया. शाहजहांपुर में बीजेपी के अरुण कुमार सागर जीत गये. यहां समाजवादी पार्टी की ज्योत्सना गोंड दूसरे स्थान पर रहीं. खीरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा मधुर ने बीजेपी के अजय कुमार को हरा दिया. फर्रुखाबाद सीट पर बीजेपी के मुकेश राजपूत ने सपा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य को हरा दिया है.

2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी में भारतीय जनता पार्टी को जहां भाजपा ने 21 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. वहीं, सपा और बसपा 4-4 सीटें जीती थीं. (*-मतों का अंतर ख़बर लिखे जाने तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक है)

ये भी पढ़ें- यूपी लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट LIVE; भाजपा को नहीं मिला राम का साथ, सपा-कांग्रेस का बड़ा उलटफेर, 44 पर आगे - UP Election Results 2024

लखनऊ: पश्चिमी यूपी जोन में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं. इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अजा), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मथुरा मेरठ, सम्भल, हाथरस , आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली, शाहजहांपुर, खीरी, फर्रुखाबाद हैं.

पश्चिमी यूपी की सीटों पर जीतने वाले प्रत्याशी:

नं.लोकसभा सीटजीतेपार्टीहारेपार्टीमतों का अंतर*
1मैनपुरीडिंपल यादवसमाजवादी पार्टीजयवीर सिंहभारतीय जनता पार्टी220815
2गौतमबुद्धनगरडॉ. महेश शर्माभारतीय जनता पार्टीडॉ. महेंद्र सिंह नागरसमाजवादी पार्टी557716
3मथुराहेमा मालिनीभारतीय जनता पार्टीमुकेश धांगरइंडियन नेशनल कांग्रेस266960
4मेरठअरुण गोविलभारतीय जनता पार्टीसुनीता वर्मासमाजवादी पार्टी9277
5मुरादाबादरुचि वीरासमाजवादी पार्टीकुंवर सर्वेश कुमारभारतीय जनता पार्टी106419
6गाजियाबादअतुल गर्गभारतीय जनता पार्टीडॉली शर्माइंडियन नेशनल कांग्रेस292394
7पीलीभीतजतिन प्रसादभारतीय जनता पार्टीभगवत शरण गंगवारसमाजवादी पार्टी169791
8सहारनपुरइमरान मसूदइंडियन नेशनल कांग्रेसराघव लखनपालभारतीय जनता पार्टी76492
9नगीनाचंद्रशेखर आजादआजाद समाज पार्टीओम कुमारभारतीय जनता पार्टी151473
10मुजफ्फरनगरहरेंद्र सिंह मलिकसमाजवादी पार्टीसंजीव कुमार बालियानभारतीय जनता पार्टी11922
11खीरीउत्कर्ष वर्मा 'मधुर'समाजवादी पार्टीअजय कुमारभारतीय जनता पार्टी33323
12कैरानाइकरा चौधरीसमाजवादी पार्टीप्रदीप कुमारभारतीय जनता पार्टी68816
13आगराप्रो. एसपी सिंह बघेलभारतीय जनता पार्टीसुरेश चंद कर्दमसमाजवादी पार्टी225860
14अमरोहाकंवर सिंह तंवरभारतीय जनता पार्टीकुंवर दानिश अलीइंडियन नेशनल कांग्रेस4755
15रामपुरमुहिबुल्लाह नदवी समाजवादी पार्टीघनश्याम सिंह लोधीभारतीय जनता पार्टी88096
16बागपतडॉ. राजकुमार सांगवानराष्ट्रीय लोकदलअमरपालसमाजवादी पार्टी155829
17बुलंदशहरडॉ. भोला सिंहभारतीय जनता पार्टीशिवरामइंडियन नेशनल कांग्रेस275134
18हाथरसअनूप प्रधान वाल्मीकिभारतीय जनता पार्टीजयवीर वाल्मीकिसमाजवादी पार्टी241306
19संभलजियाउर रहमानसमाजवादी पार्टीपरमेश्वर लाल सैनीभारतीय जनता पार्टी136804
20बिजनौरचंदन चौहानराष्ट्रीय लोकदलदीपकसमाजवादी पार्टी29783
21फिरोजाबादअक्षय यादवसमाजवादी पार्टीविश्वदीप सिंहभारतीय जनता पार्टी89582
22एटादेवेश शाक्यसमाजवादी पार्टीराजवीर सिंह (राजू भैया)भारतीय जनता पार्टी28821
23आंवलानीरज मौर्यासमाजवादी पार्टीधर्मेंद्र कश्यपभारतीय जनता पार्टी15969
24 फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहरभारतीय जनता पार्टीरामनाथ सिंह सिकरवार इंडियन नेशनल कांग्रेस42290
25बरेलीछत्रपाल सिंह गंगवारभारतीय जनता पार्टीप्रवीण सिंह एरोनसमाजवादी पार्टी34770
26शाहजहांपुरअरुण कुमार सागरभारतीय जनता पार्टीज्योत्सना गोंडसमाजवादी पार्टी53443
27बदायूंआदित्य यादवसमाजवादी पार्टीदुर्विजय सिंह शाक्यभारतीय जनता पार्टी37414
28अलीगढ़सतीश कुमार गौतम भारतीय जनता पार्टी बिजेंद्र सिंहसमाजवादी पार्टी15647
29फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत भारतीय जनता पार्टी डॉ. नवल किशोर शाक्यसमाजवादी पार्टी 2678

इन सीटों पर प्रथम चरण से लेकर चौथे चरण तक चुनाव हुए हैं. पश्चिमी यूपी की मथुरा और मेरठ लोकसभा सीटों पर सबकी नजर हैं. मथुरा से जहां भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी तीसरी बार मैदान में थीं. वहीं, रामायण के राम अरुण गोविल के मेरठ से चुनाव लड़ने से सुर्खियों में रहा था.

सहारनपुर में कांग्रेस के इमरान मसूद जीत गये हैं. यहां बीजेपी के राघव लखनपाल को करारी हार का सामना करना पड़ा. कैराना में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी इरका चौधरी 70 हजार से अधिक वोटों से भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप कुमार से आगे चल रही हैं. मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के हरेंद्र सिंह मलिक बीजेपी के संजीव कुमार बालियान से जीत गये. बिजनौर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के चंदन चौहान ने समाजवादी पार्टी के दीपक को हरा दिया. दोनों के बीच वोटों का अंतर 10 हजार से अधिक है.

नगीना में आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के चंद्रशेखर ने बीजेपी के ओम कुमार को हरा दिया. मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा बीजेपी ने बीजेपी के कुंवर सर्वेश कुमार को लोकसभा चुनाव में हरा दिया. रामुपर में समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी से आगे चल रहे हैं. पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के जतिन प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के भागवत शरण गंगवार को बड़े मार्जिन से हरा दिया. अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के बिजेंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार गौतम ने हरा दिया.

वहीं अमरोहा सीट पर कांग्रेस के कुंवर दानिश अली को बीजेपी के कंवर सिंह तंवर ने हरा दिया. बागपत सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के डॉ. राजकुमार सांगवान समाजवादी पार्टी के अमरपाल से आगे चल रहे हैं. बुलंदशहर में बीजेपी के भोला सिंह कांग्रेस के शिवराम से आगे चल रहे हैं. गौतमबुधनगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के डॉ. महेश शर्मा जीत गये हैं. यहां समाजवादी पार्टी के महेंद्र सिंह नागर दूसरे स्थान पर रहे. मतों का अंतर साढ़े चार लाख से ज्यादा का चल रहा है. गाजियाबाद सीट पर बीजेपी के अतुल गर्ग कांग्रेस की डॉली शर्मा को हरा दिया.

मथुरा में बीजेपी की हेमा मालिनी कांग्रेस के मुकेश धनगर से जीत चुकी हैं. मेरठ में बीजेपी के अरुण गोविल ने सपा की सुनीता वर्मा को हरा दिया. संभल लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के जियाउर रहमान ने बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी को हरा दिया. वहीं हाथरस लोकसभा सीट पर बीजेपी के अनूप प्रधान वाल्मीकि समाजवादी पार्टी के जसवीर वाल्मीकि से आगे चल रहे हैं. दोनों के बीच मतों का अंतर करीब डेढ़ लाख का है. आगरा सीट पर बीजेपी के प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल सपा के सुरेश चंद कर्दम से आगे चल रहे हैं.

वहीं फतेहपुर सीकरी सीट पर बीजेपी के राजकुमार चाहर ने कांग्रेस के रामनाथ सिंह सिकरवार को हरा दिया. फिरोजाबाद में सपा के अक्षय यादव ने बीजेपी के विश्वदीप सिंह को लोकसभा चुनाव में हरा दिया. मैनपुरी में सपा की डिंपल यादव बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह से जीत गयी हैं. एटा सीट पर समाजवादी पार्टी के देवेश शाक्य ने बीजेपी के राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया को हरा दिया. बदायूं में बीजेपी के दुरविजय सिंह शाक्य को समाजवादी पार्टी के आदित्य यादव ने हरा दिया. वहीं आंवला सीट पर बीजेपी के धर्मेंद्र कश्यप को समाजवादी पार्टी के नीरज मौर्य ने हरा दिया.

बरेली सीट पर बीजेपी के छत्रपाल सिंह गंगवार सपा के प्रवीण सिंह एरोन को हरा दिया. शाहजहांपुर में बीजेपी के अरुण कुमार सागर जीत गये. यहां समाजवादी पार्टी की ज्योत्सना गोंड दूसरे स्थान पर रहीं. खीरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा मधुर ने बीजेपी के अजय कुमार को हरा दिया. फर्रुखाबाद सीट पर बीजेपी के मुकेश राजपूत ने सपा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य को हरा दिया है.

2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी में भारतीय जनता पार्टी को जहां भाजपा ने 21 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. वहीं, सपा और बसपा 4-4 सीटें जीती थीं. (*-मतों का अंतर ख़बर लिखे जाने तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक है)

ये भी पढ़ें- यूपी लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट LIVE; भाजपा को नहीं मिला राम का साथ, सपा-कांग्रेस का बड़ा उलटफेर, 44 पर आगे - UP Election Results 2024

Last Updated : Jun 4, 2024, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.