ETV Bharat / bharat

कोलकाता एयरपोर्ट समेत 4 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, रामेश्वरम कैफे का भी जिक्र - WB kolkata airport bomb threats - WB KOLKATA AIRPORT BOMB THREATS

Kolkata Airport Bomb Threat: कोलकाता पुलिस को मिले ईमेल में बड़ी धमकी दी गई है. कहा गया कि यहां रखा गया बम रामेश्वरम कैफे में रखे गए बम से काफी शक्तिशाली है.

WB KOLKATA AIRPORT BOMB THREATS
कोलकाता एयरपोर्ट समेत 4 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी
author img

By IANS

Published : Apr 27, 2024, 9:50 AM IST

Updated : Apr 27, 2024, 10:50 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि यह मेल शुक्रवार को मिला था, जिसके बाद सुरक्षा को बढ़ा दिया गया. उन्होंने कहा कि मेल में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि शहर के कई एयरपोर्ट में बम रखे गए हैं. धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षाबलों को बढ़ा दिया गया है.

एयरपोर्ट अधिकारियों ने किया खुलासा
कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजकर 55 मिनट पर बम फटने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईमेल में लिखा गया था कि यहां रखे गए बम रामेश्वरम कैफे में रखे गए बम से काफी बड़े और शक्तिशाली हैं. एयरपोर्ट के अलावा शहर के चार अन्य जगहों पर भी बम रखे गए हैं. ये सभी बम दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर फट जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अधिकारियों ने बताया कि यह धमकी भरा मेल फर्जी निकला है. इसके बाद जाकर एयरपोर्ट अधिकारियों ने राहत की सांस ली. बता दें, बम फटने की धमकी भरा मेल एयरपोर्ट मैनेजर को भेजा गया था.

पता लगाने में जुटी पुलिस
बम फटने के मेल मिलने के बाद कोलकाता पुलिस फौरन मेल का सोर्स ढूंढने में जुट गई है. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि यह मेल फर्जी है. किसी ने ऐसे ही यह मेल भेज दिया था. पुलिस अभी भी मेल भेजने वाले शख्स की तलाश में जुटी है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी न मिली हो. कुछ दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी. बता दें, 1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट हुआ था.

पढ़ें: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट: कोर्ट ने आरोपियों को 10 दिन की NIA रिमांड पर भेजा - Rameshwaram Cafe Blast

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि यह मेल शुक्रवार को मिला था, जिसके बाद सुरक्षा को बढ़ा दिया गया. उन्होंने कहा कि मेल में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि शहर के कई एयरपोर्ट में बम रखे गए हैं. धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षाबलों को बढ़ा दिया गया है.

एयरपोर्ट अधिकारियों ने किया खुलासा
कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजकर 55 मिनट पर बम फटने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईमेल में लिखा गया था कि यहां रखे गए बम रामेश्वरम कैफे में रखे गए बम से काफी बड़े और शक्तिशाली हैं. एयरपोर्ट के अलावा शहर के चार अन्य जगहों पर भी बम रखे गए हैं. ये सभी बम दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर फट जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अधिकारियों ने बताया कि यह धमकी भरा मेल फर्जी निकला है. इसके बाद जाकर एयरपोर्ट अधिकारियों ने राहत की सांस ली. बता दें, बम फटने की धमकी भरा मेल एयरपोर्ट मैनेजर को भेजा गया था.

पता लगाने में जुटी पुलिस
बम फटने के मेल मिलने के बाद कोलकाता पुलिस फौरन मेल का सोर्स ढूंढने में जुट गई है. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि यह मेल फर्जी है. किसी ने ऐसे ही यह मेल भेज दिया था. पुलिस अभी भी मेल भेजने वाले शख्स की तलाश में जुटी है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी न मिली हो. कुछ दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी. बता दें, 1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट हुआ था.

पढ़ें: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट: कोर्ट ने आरोपियों को 10 दिन की NIA रिमांड पर भेजा - Rameshwaram Cafe Blast

Last Updated : Apr 27, 2024, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.