ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल उपचुनाव: विधानसभा की 4 सीटों के लिए वोटिंग जारी, TMC-BJP कार्यकर्ता भिड़े - West Bengal By Poll - WEST BENGAL BY POLL

West Bengal By Poll: पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए 4 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच रायगंज के एक मतदान केंद्र पर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं.

West Bengal
पश्चिम बंगाल उपचुनाव (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 10, 2024, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर समेत कई दिग्गज और नए चेहरे शामिल हैं.

उपचुनाव के लिए बुधवार को पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब में जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार में रूपौली, तमिलनाडु में विक्रवंडी और मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा सीट पर वोटिंग हो रही है. यह सीटों सदस्यों की मौत या इस्तीफे के कारण खाली हुई थीं.

बीजेपी उम्मीदवार के साथ मारपीट
विधानसभा उपचुनाव के दौरान रायगंज के एक मतदान केंद्र पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार मानस कुमार घोष के बीच हाथापाई हो गई. यहां से कृष्णा कल्याणी टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

रानाघाट में तोड़फोड़
इससे पहले रानाघाट में तोड़फोड़ की खबर मिली थी. यहां बीजेपी कार्यकर्ता ने शिकायत की है कि कल दोपहर करीब डेढ़ बजे कुछ बदमाशों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और गोलियां भी चलाईं. रानाघाट पुलिस जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आज सुबह बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे.

बीजेपी-टीएमसी समर्थकों में भिड़ंत
पायराडांगा में महिला बूथ एजेंट समेत बीजेपी समर्थकों पर कथित तौर पर टीएमसी के सपोर्टर ने हमला कर दिया. पुलिस ने मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के खिलाफ धारा 323 और 224 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि 2021 में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में इन चार में तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. उपचुनाव में रायगंज और राणाघाट दक्षिण से कृष्ण कल्याणी और मुकुट मणि अधिकारी टीएमसी के टिकट पर मैदान में होंगे, जो पहले बीजेपी में थे.

यह भी पढ़ें- Bypoll Election: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, बंगाल पर रहेगी नजर

नई दिल्ली: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर समेत कई दिग्गज और नए चेहरे शामिल हैं.

उपचुनाव के लिए बुधवार को पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब में जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार में रूपौली, तमिलनाडु में विक्रवंडी और मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा सीट पर वोटिंग हो रही है. यह सीटों सदस्यों की मौत या इस्तीफे के कारण खाली हुई थीं.

बीजेपी उम्मीदवार के साथ मारपीट
विधानसभा उपचुनाव के दौरान रायगंज के एक मतदान केंद्र पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार मानस कुमार घोष के बीच हाथापाई हो गई. यहां से कृष्णा कल्याणी टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

रानाघाट में तोड़फोड़
इससे पहले रानाघाट में तोड़फोड़ की खबर मिली थी. यहां बीजेपी कार्यकर्ता ने शिकायत की है कि कल दोपहर करीब डेढ़ बजे कुछ बदमाशों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और गोलियां भी चलाईं. रानाघाट पुलिस जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आज सुबह बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे.

बीजेपी-टीएमसी समर्थकों में भिड़ंत
पायराडांगा में महिला बूथ एजेंट समेत बीजेपी समर्थकों पर कथित तौर पर टीएमसी के सपोर्टर ने हमला कर दिया. पुलिस ने मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के खिलाफ धारा 323 और 224 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि 2021 में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में इन चार में तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. उपचुनाव में रायगंज और राणाघाट दक्षिण से कृष्ण कल्याणी और मुकुट मणि अधिकारी टीएमसी के टिकट पर मैदान में होंगे, जो पहले बीजेपी में थे.

यह भी पढ़ें- Bypoll Election: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, बंगाल पर रहेगी नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.